Success Story: औरंगाबाद की सपना ने पूरा किया पिता का ख्वाब : Success Story


Success Story : आज हम आप सभी के लिए बिहार की ऐसी बेटी की कहानी लेकर आये है, जिसने अपने पिता के सपने को साकार कर परिवार का नही बल्कि अपने जिलें का नाम रौशन किया है। जिसे आप भी यक़ीनन तहे दिल से बिहार की इस बेटी को सलाम करेंगे. आप सभी ने एक कहावत तो जरूर सूनी होगी ‘कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, जरा एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो’ इस कहावत को सच साबित करते हुए बिहार के औरंगाबाद की एक बेटी ने अपने लगन, मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति से अपने जीवन मे सफलता हासिल की है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दें की, सफलता की यह कहानी औरंगाबाद के रफीगंज क्षेत्र के लट्टा गांव की रहने वाली सपना की है. बता दें की, बिहार की बेटी सपना ने 68वीं बीपीएससी परीक्षा में 376वां रैंक हासिल की है. बता दें की, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में सफलता हासिल कर सपना ने औरंगाबाद जिले के साथ अपने प्रखंड रफीगंज और गांव का नाम भी रौशन किया है.

हम आप सभी को बता दें कि, सपना रफीगंज प्रखंड के लट्टा पंचायत की मुखिया कंचन देवी की पुत्री हैं. वह 68वीं बीपीएससी की परीक्षा में उतरिन हासिल कर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पद के लिए चयनित हुई हैं. सपना के मुताबिक सपना ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने मामा रणधीर कुमार के घर रांची में रहकर की थी. इसके बाद 2015 में मैट्रिक, 2017 में इंटर और 2020 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की जिसके बाद सपना BPSC के तैयारी के लिए 2023 में दिल्ली चली गई. जिसके बाद मात्र आठ माह की तैयारी में ही उसका चयन 68वीं बीपीएससी रिजल्ट में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पद पर हुआ. हालांकि इसके पूर्व उसका चयन सचिवालय में सहायक पदाधिकारी के पद पर हुआ था.

सपना ने इन लोगों को दिया अपनी सफलता का श्रेय

हम आप सभी को बता दें कि, सपना के मुताबिक वे अपना सफलता का श्रेय दादा भागवत प्रसाद, शिक्षक सह मुखिया प्रतिनिधि रामकेश प्रसाद, नाना देवी दयाल सिंह, नानी धर्मशिला देवी, पिता धर्मेंद्र कुमार, माता अकंचन देवी, चाचा मनोज कुमार, चाची रूबी कुमारी को देती है. सपना का कहना कि उनपर सभी का अच्छा सहयोग रहा है. सबने उसे पढ़ाई के लिए निरंतर और हर जगह नि:संकोच सहयोग और प्रोत्साहित किया.

पिता का ख्वाब पूरा करके अच्छा लग रहा हैं

सपना ने कहा कि उसके पिता हमेशा से चाहते थे कि वह पढ़कर एक अफसर बने. उसने पिता का ख्वाब को आज पूरा कर दिया है। जिससे उसे खुशी महसूस हो रही है. वहीं मुखिया प्रतिनिधि रामकेश प्रसाद ने बताया कि पोती सपना कुमारी का चयन होने से परिवार के सभी लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. खुशी में परिवार के सभी सदस्यों ने मिठाई खिलाकर सपना का उत्साह बढ़ाया और उसके उज्ज्वल भविष्य की सभी ने कामना की.

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Success Story के बारे में बताई गई है. जिसमें बिहार के औरंगाबाद जिले एक बेटी ने अपने पिता के सपना को साकार कर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पद पर चयनित हुई हैं. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Success Story” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

यह भी पढ़े: बिहार की बेटी सादिया परवीन ने किया कमाल, बनीं सिवान जिले की पहली मुस्लिम पायलट



Source link