10वीं पास युवाओं के लिए कस्टम विभाग में निकली ड्राइवर के पद पर नई भर्ती : Naukri


Custom Vibhag Recruitment 2024 for Driver Posts : Custom Department, Mumbai ने ड्राइवर के 28 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कस्टम विभाग के द्वारा ड्राइवर के कुल 28 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 22 जनवरी से 20 फरवरी 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। (आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization कस्टम विभाग, मुंबई
Article Name Custom Vibhag Driver Vacancy 2024
Category Driver Govt Jobs
Post Name Various Posts
Total Vacancy 28 Vacancies
Required Age Limit? (As on 20.02.2024) 18-27 Years
Mode of Application Offline
Apply Start Date 22/01/2024
Apply Last Date 20/02/2024
Application Fees Rs. 0/-
Selection Process Written Test, Driving Test, Knowledge of Motor Mechanics, Document Verification and Medical
Official Website mumbaicustomszone1.gov.in

यह भी पढ़ें : Delhi Home Guard Vacancy 2024 Apply Now : दिल्ली होमगार्ड में 10285 पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Category Wise Details for Custom Vibhag Driver Bharti 2024

Post Vacancy
General 13
OBC 07
SC 04
ST 02
EWS 02
Total 28 Vacancies

Required Qualification for Custom Vibhag Driver Recruitment 2024

Post Name Required Qualification
ड्राइवर पद ● अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
● अभ्यर्थी को मोटर कर ड्राइव करने का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
● वाहन में छोटी-छोटी खराबियों को दूर करने का ज्ञान होना चाहिए।

Required Documents for Custom Vibhag Driver Bharti 2024

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट,
  • ड्राइविंग अनुभव प्रमाण पत्र,
  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो,
  • हस्ताक्षर,
  • सक्रिय मोबाइल नंबर,
  • सक्रिय ईमेल आईडी,
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : NDA Group C Recruitment 2024 Notification Out : एनडीए में 10वीं / 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकली बंपर पदों पर भर्ती

How To Online Apply For Custom Vibhag Driver Vacancy 2024?

  • सबसे पहले Custom Vibhag Driver Recruitment 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का A-4 साइज के एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।
  • आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और सिग्नेचर करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल देना है।
  • इसके बाद इसे नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए एड्रेस पर भेज देना है।
  • आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले निर्धारित स्थान पर पहुंच जाना चाहिए।
  • The Deputy Commissioner of Customs, (Personnel & Establishment) Office of the Pr. Chief Commissioner of Customs, New Custom House, Ballard Estate, Mumbai-400001.



Source link