BRABU PG Admission Subject Wise Number Of Seats 2023-25 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) ने 25 जनवरी को पीजी में दाखिले के लिए विषयवार सीटों की संख्या जारी कर दी है। पीजी में 11 हजार 346 सीटों के लिए कुल 22 हजार 831 आवेदन आए हैं। एक सीट पर नामांकन के लिए दो विद्यार्थी दावेदार है।
बिहार विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके ने बताया की पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट जल्द जारी की जाएगी। इस बार कोटिवार मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर जारी की जाएगी। भोजपुरी में 24 सीटों पर नामांकन के लिए 24 आवेदन आए हैं। भोजपुरी में पीजी की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो रही है। भोजपुरी की पढ़ाई एलएस कॉलेज में होगी। वहीं, बांग्ला और परसियन विषय में सीटें अधिक हैं, लेकिन आवेदन काफी कम आए हैं।
वहीं बांग्ला में 32 सीटों के लिए सात और परिसयन की 56 सीटों के लिए 12 आवेदन आए हैं। मैथिली विषय में भी 80 सीटों के लिए 38 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में इन विषयों में आधे से अधिक सीटें खाली रह जाएंगी। सबसे ज्यादा आवेदन हिस्ट्री विषय में आए हैं। इतिहास में 1176 सीटों पर नामांकन के लिए 3145 विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है।
ये भी पढ़ें : BRABU Vocational Exam 2024 Schedule Out