Bihar Rojgar Mela News 2024 : बिहार में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला नियोजनालय , बेगूसराय के द्वारा 02 फरवरी को नियोजन मेला का आयोजन किया जाएगा. बेरोजगार युवा इस मेला में आकर अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कलर फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड जमाकर कर रोजगार के लिए अप्लाई कर सकते है. यह नियोजन जिला नियोजन कार्यालय में लगाया जा रहा है.
बेगूसराय जिले में जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को नौकरियां देने का प्लान है। मिली जानकारी के मुताबिक, निजी क्षेत्र की कंपनी क्विज कॉर्प लिमिटेड की ओर से बेंदर स्टील फिक्सिंग के 50 सीट और फॉर्म वर्क कारपेंटर के 50 सीटों के लिए कैम्प लगाया जा रहा हैं। चयनित युवाओं को बिहार और देश के विभिन्न हिस्से में काम करने का मौका दिया जाएगा.
इसके लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक की अनिवार्यता है। 18 से 35 वर्ष के योग्य कैंडिडेट इसमें शामिल हो सकते हैं। सेलेक्शन के बाद 18 हज़ार से लेकर 22000 सैलरी के साथ अन्य सारी सुविधा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : Bihar Jila Palnaghar Recruitment 2024