Vodafone Idea Special Offer: अगर आप भी Vodafone Idea के ग्राहक हैं, तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि Vodafone Idea ने अपने Vi Max पोस्टपेड प्लान को अपडेट कर दिया है. ग्राहकों को अब Vi Max पोस्टपेड प्लान के साथ स्विगी वन मेंबरशिप मुफ्त मिलेगी. इसके साथ ही ग्राहकों को कई अन्य फायदे भी मिलेंगे. आपकों बता दे कि, 501 रुपये से अधिक के पोस्टपेड प्लान का उपयोग करने वाले ग्राहक अब 6 महीने के लिए मुफ्त स्विगी वन (Swiggy One) सदस्यता का लाभ उठा सकते हैं.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
हम आप सभी को बता दें कि, Vodafone Idea (Vi) मैक्स पोस्टपेड प्लान 501 रुपये, 701 रुपये और 1001 रुपये के हैं. इसके अलावा REDX प्लान की कीमत 1101 रुपये है. Vi मैक्स फैमिली प्लान की कीमत 1001 रुपये है और 1151 रुपये.
Vodafone Idea Special Offer: निःशुल्क स्विगी वन सदस्यता
Vi अपने ग्राहकों को नए ऑफर के तहत कंपनी की ओर से 2 कूपन देगी. ग्राहक प्रत्येक कूपन के साथ, 3 महीने की स्विगी वन सदस्यता मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं. Vi कंपनी के अनुसार इन कूपन की वैधता एक साल कई है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 22 रुपये में तीन महीनेचलेगी सिम, हर महीने रिचार्ज की झंझट से छुटकारा
हम आप सभी को बता दें कि, स्विगी वन स्विगी का एक मेंबरशिप प्लान है. इसमें अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही इसमें केवल सदस्यों के लिए छूट और स्विगी इंस्टामार्ट से अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी का भी लाभ है. आप सभी को बता दें कि, स्विगी वन मेंबरशिप की कीमत 299 रुपये महिना है.
इसमें गौर करने वाली बात है कि सभी वीआई मैक्स पोस्टपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा देते हैं. इसके अलावा 30 दिन वैलिडिटी के साथ 100 एसएमएस रोजाना भी मिलते हैं. REDX प्लान में कंपनी Amazon Prime, Disney+ Hotstar, SonyLIV और
SunNXT की तरह फ्री ओटीटी एक्सेस भी ऑफर करती है. इसके अलावा इन प्लान्स में EaseMyTrip, Norton 360 Mobile Security और EazyDiner की सेवाएं भी हैं. इसके अलावा, पोस्टपेड प्लान में Vi मोबाइल्स और टीवी ऐप, हंगामा म्यूजिक और वीआई गेम्स का मुफ्त एक्सेस भी है.