Bihar Success Story: लोंग कहते हैं सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. अगर आप में कुछ करने की इच्छा शक्ति है तो कोई भी बाधा आपके सामने नहीं आ सकती. बिहार के एक 12 साल के बच्चे ने ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. हम बात कर रहे औरंगाबाद के 12 वर्षीय छात्र ऋतिक राज की, जिसने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) इंट्रेंस एग्जाम में औरंगाबाद के ऋतिक ने टॉप किया है. ऋतिक एक किसान के बेटे हैं और उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर इस प्रतिष्ठित एग्जाम में पूरे देश में टॉपर बने हैं.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
12 साल के ऋतिक राज का कमाल
हम आप सभी को बता चाहते हैं कि, ऋतिक राज 12 साल के है और वह औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड स्थित छोटे से गांव कमात में अपने पिता के साथ रहते हैं. वो चौखड़ा गांव में मौजूद सरकारी मध्य विद्यालय में कक्षा 8वीं के छात्र हैं. ऋतिक के परिजनों का कहना है कि, ऋतिक का बचपन से ही मिलिट्री में जाने सपना था. अभी वह 8वीं में पढ़ रहा है. इसी दौरान उसने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम दिया. जिसमें उसने पूरे देश में टॉप करके अपने गांव और जिले के साथ राज्य का नाम भी रोशन कर दिया है.
यह भी पढ़े : Bihar Board 10th 12th Exam 2024
पिता किसान तो मां हैं टीचर
ऋतिक मदनपुर प्रखंड के छोटे से गांव कमात रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम रूपेश कुमार सिंह है और वह पेशे से एक किसान है. उनकी माता रंभा कुमारी मध्य विद्यालय दधपी में शिक्षिका हैं. ऋतिक बचपन से ही अत्यंत बुद्धिमान हैं और उसे सैना में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं. उनके माता पिता ने उसकी इच्छा को देखते हुए राजस्थान के एक एकेडमी से गांव पर ही रहकर ऑनलाइन शिक्षा दिलाई. अब बेटे ने अपने कठिन परिश्रम से परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.
यह भी पढ़ें : Bihar Government Teacher App
ऐसे RIMC इंट्रेंस टेस्ट में बना टॉपर
राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज के लिए ऋतिक ने देश भर में आयोजित इंट्रेंस परीक्षा में ऑल इंडिया में पहला स्थान हासिल किया है. उसकी इस उपलब्धि से गांव के साथ ही सभी शुभचिंतक बधाई दे रहे हैं. ऋतिक के राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) इंट्रेंस परीक्षा में टॉपर बनने पर उनके माता पिता काफी खुश हैं और अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी छोटी बेटी भी जो देश की सेवा के प्रति समर्पित है और वह भी अभी से राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) की तैयारी में जुटी हुई है.