इंडियन नेवी ने निकाली SSC Executive के पदों पर नई भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया? : Naukri


Indian Navy SSC Executive Recruitment 2024 Apply Online For 04  Posts : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने एसएससी एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इंडियन नेवी के द्वारा एसएससी एग्जीक्यूटिव के कुल 04 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 20 जनवरी से 04 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Indian Navy Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization Indian Navy
Article Name Indian Navy Vacancy 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name SSC Executive Posts
Total Vacancy 04 Vacancies
Required Age Limit From 02 July 1997 to 01 July 2002
Mode of Application Online
Apply Start Date 20/01/2024
Apply Last Date 04/02/2024
Application Fees Rs. 0/-
Selection Process Written Examination, Document Verification, Medical Examination
Salary Rs. 56,100/-
Official Website www.joinindiannavy.gov.in

यह भी पढ़ें : Bihar Vidhan Sabha New Vacancy 2024

Post Wise Details for Indian Navy Bharti 2024

Post Vacancy
SSC Executive (Law) 02
SSC Executive (Sports) 02
Total 04 Vacancies

Required Qualification for Indian Navy Recruitment 2024

Post Name Required Qualification
SSC Executive (Law) (a) A degree in Law qualifying for enrolment as an advocate under Advocates Act,1961, with minimum 55% marks. (b) Candidates applying for this entry should be from a college/university recognized by Bar Council of India.
SSC Executive (Sports) Regular Post Graduate Degree or BE/B. Tech in any field from a recognised university. Candidates with Diploma in Sports Coaching from National Institute of Sports and M.Sc. in Sports (Coaching) will be given priority during short listing for SSB.
Professional Qualification. A candidate should have participated in Athletics/Football/Swimming/Squash/Tennis at Senior Level National Championships/ Games.

Required Documents for Indian Navy Bharti 2024

  • 10वीं कक्षा/मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र,
  • 12वीं कक्षा/इंटर प्रमाण पत्र,
  • स्नातक की डिग्री,
  • अन्य शैक्षणिक प्रमाणपत्र,
  • अनुभव प्रमाण पत्र,
  • जाति/श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि कोई हो),
  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो,
  • हस्ताक्षर,
  • सक्रिय मोबाइल नंबर,
  • सक्रिय ईमेल आईडी,
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : NTPC Assistant Executive Recruitment 2024

How To Apply For Indian Navy Vacancy 2024?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Indian Navy Recruitment 2024 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Indian Navy Recruitment 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।



Source link