पहले दिन नहीं हुआ पीजी में नामांकन : BRABU


BRABU PG Admission 2023-25 On First Merit Basis : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) की ओर से स्नातकोत्तर सत्र 2023-25 में नामांकन की प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू हो गयी. हालांकि कई पीजी विभाग और कॉलेजों में पहले दिन नामांकन नहीं हो सका, जिसके कारण अभ्यर्थी वापस घर लौट गये. वहीं छात्रों को बताया गया कि बुधवार से नामांकन होगा.

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने पहली मेरिट लिस्ट 29 जनवरी को जारी की है. इस लिस्ट में शामिल सभी छात्रों को 3 फरवरी 2024 तक आवंटित विभाग या कॉलेज में एडमिशन लेना है. पहले दिन ही दस्तावेज के साथ अभ्यर्थी दाखिले के लिए पहुंच गये. कुछ विभागों में दोपहर से पीजी नामांकन शुरू हुआ.

विभागाध्यक्षों ने बताया कि आज बुधवार से पीजी नामांकन में तेजी आयेगी. बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से अभ्यर्थियों के सभी कागजातों की जांच के बाद एडमिशन लेने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें : BRABU Vocational Exam 2024



Source link