बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा आज से शुरू, एग्जाम से पहले जान लें ये सभी नियम : BSEB


Bihar Board Class 12th Exam 2024 : बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा आज 1 फरवरी से शुरू हो रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. परीक्षार्थियों को सेंटर पर निर्धारित समय से 30 मिनट पहले प्रवेश कर जाना होगा. सुबह की शिफ्ट साढ़े नौ बजे से शुरू होगी तो परीक्षार्थियों को नौ बजे ही सेंटर पर प्रवेश कर जाना होगा. इसी तरह दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर दो बजे शुरू होगी. इस शिफ्ट के परीक्षार्थियों को सेंटर में डेढ़ बजे ही प्रवेश कर जाना होगा. परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी थी, लेकिन ठंड के मौसम को देखते हुए समिति ने इंटर परीक्षा में जूता-मोजा पहन कर परीक्षा देने की अनुमति दे दी है.

यदि किसी का एडमिट कार्ड गुम हो गया है या घर छूट गया है, उन्हें परीक्षा केंद्र पर रोल सीट से सत्यापित करके परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : PPU Guest Teacher Vacancy 2024 Apply Online



Source link