छठे दिन 14 निष्कासित व पांच फर्जी पकड़ाए : BSEB


Bihar Board Exam 2024 : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की छठें दिन की परीक्षा (Bihar Board Intermediate Exam 2024) बुधवार को खत्म हो गई है। आपको बताते चलें की प्रथम पाली में आईएसी और आईकॉम के छात्र-छात्राओं की पहली पाली में हिन्दी और दूसरी पाली में आईए वाले छात्राओं की हिस्ट्री, आईएससी के छात्र-छात्राओं की एग्रीकल्चर और वोकेशनल कोर्स के इलेक्टिव सब्जेक्ट की परीक्षा हुई।। (BSEB Bihar Board Exam Update)

7 फरवरी को कदाचार के आरोप में राज्य के अलग – अलग जिलों में कुल 14 छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा जहानाबाद में 4, वैशाली में 2, सारण, सुपौल, भागलपुर, मधेपुरा, बेगूसराय, पूर्णिया, गोपालगंज, रोहतास में एक – एक में छात्रों को निष्कासित किया गया है।

ये भी पढ़ें : Bihar Board Matric Exam 2024 Center Changed



Source link