इंटर परीक्षा के आठवें दिन नकल करते 4 परीक्षार्थी निष्कासित : BSEB


Bihar Board Inter Exam 2024 : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के आठवें दिन शुक्रवार को चार परीक्षार्थियों को कदाचार करते हुए पकड़ा गया। इनमें दो पूर्वी चंपारण व नालंदा और जहानाबाद से एक-एक शामिल है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने इसकी जिलेवार लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी है।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 टाइम टेबल के अनुसार, शुक्रवार को प्रथम पाली में संगीत तो दूसरी पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा ली गई। दूसरी पाली में ही वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए इलेक्टिव विषय ट्रेड-टू की परीक्षा हुई।

आज शनिवार यानि 10 फरवरी को प्रथम पाली में Arts Faculty के लिए समाजशास्त्रत्त् तथा Commerce Faculty के परीक्षार्थियों के लिए एकाउंटेंसी विषय की परीक्षा होगी।

दूसरी पाली में Science, Commerce एवं Arts Faculty के परीक्षार्थियों के लिए सिक्यूरिटी, ब्यूटिशियन, टुरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमाबाइल, इलेक्टॉनिक्स एंड एच-डबल्यू, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलकाम, आईटी की परीक्षा होगी।

ये भी पढ़ें : BPSC TRE 3.0 Online Form 2024 (Link Active)



Source link