Best Hill Station Near Bihar: अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं और नई-नई जगह घूमना पसंद करते हैं. इसके अलावा आप बिहार के करीब किसी खूबसूरत घूमने वाली जगह की तलाश कर रहे है तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए ही है, आज हम आप सभी को बिहार के बेहद करीब Tourist Place के बारे में
जानकारी देने जा रहे है जहां आप बहुत कम समय और पैसों में घूम सकते हैं. तो आइए जानते है कि आप किस तरह जन्नत जैसे इस हिल स्टेशन के लिए अपना ट्रिप प्लान करना है ताकि आप आसानी से 2 हजार के बजट में अपना ट्रिप पूरा कर सकें.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
Best Hill Station Near Bihar: बिहार के करीब है यह जन्नत
हम जिस जगह की बात कर रहे है वह बिहार से सटे राज्य पश्चिम बंगाल (West Bengal) में स्थित है, यह जगह नार्थ बंगाल में आता है जिसे दार्जिलिंग के नाम से जाना जाता है. दुनियाभर में दार्जिलिंग अपने अनूठी प्रकृति खूबसूरती के लिए जाना जाता है यह टूरिस्ट के फेवरेट हिल स्टेशन में से एक है,
दार्जिलिंग (Best Hill Station Near Bihar) की ख़ूबसूरती इतनी मनमोहक है की सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है और हर किसी का दिल बार-बार यहां की प्रकृति को नजदीक से निहारने का करता है. हम आप सभी को बताएंगे कि आप किस तरह से ट्रिप प्लान करेंगे.
यह भी पढ़ें: IGNOU Campus Placement : 23 फरवरी को IGNOU में कैंपस प्लेसमेंट मिलेंगे लाख रुपये तक के पैकेज
3 दिनों का बनाए प्लान
हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, दार्जिलिंग (Hill Station in Darjeeling) को अच्छे से एक्स्प्लोर करने के लिए आपको कुल 2 रातें और 3 दिन का ट्रिप प्लान करना होगा, दार्जिलिंग बिहार से लगभग 550 किलोमीर दूर है.
ऐसे पहुंचे दार्जिलिंग
दार्जिलिंग जाने के लिए आपको पटना से न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन से जाना होगा. आप महज 300 रूपए में स्लीपर क्लास से जलपाईगुड़ी पहुंच सकते हैं. उसके बाद आप शेयरिंग ऑटो (30 रूपए) से सिलीगुड़ी पहुंचे यहां से आपको दार्जिलिंग के लिए बस मिल जाएगी.
हम आप सभी को बता दे कि, सिलीगुड़ी से पश्चिम बंगाल की रोडवेज बस की सुविधा है और आप बस 100 रूपए में दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं. आप चाहें तो बस के जगह (सूमो 250 रूपए) से भी जा सकते है.
दार्जिलिंग में रहना और खाना?
दार्जीलिंग (Beautiful Tourist Place palace in Darjeeling) पहुंचकर आपको पहले अपने रहने की जगह तलाश करनी होगी, अगर आप प्लान बनाते वक्त ही अपने रहने का इंतजाम कर ले तो यह बेहतर होगा. उसकी ऑनलाइन बुकिंग कर लें.
अगर आप Solo Trip या अपने दोस्त के साथ यात्रा कर रहे है तो दार्जिलिंग में किसी बगपैकर हॉस्टल या डोरमेटरी में रुक सकते हैं इसके लिए आपको रोजाना के 400 से 600 रूपए देने होंगे. दार्जिलिंग मे खाने पीने की चीजें सामान्य कीमत पर मिलती है जिससे आप 500 रूपए में अपने 2 दिन का नाश्ता और भोजन कर सकते हैं.
दार्जिलिंग में क्या करें?
पहाड़ों की वादियों में बसा दार्जिलिंग अपने खूबसूरती के अलावा कई चीजों के लिए जाना जाता है, यहां देखने लायक महत्वपूर्ण स्थानों में वर्ल्ड फेमस धूम मॉनेस्ट्री, बतासिया लूप, दार्जिलिंग का चिड़ियाघर, टाइगर हिल, मॉल रोड अदि जगहें है. इन जगहों पर आप घूम सकते हैं और यहां की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं.
इसके साथ ही आप दार्जिलिंग की यात्रा (Trip to Darjeeling) के दौरान हरे भरे चाय के बागानों की यात्रा भी कर सकते है. अगर आपका बजट और अधिक हो तो आप वर्ल्ड फेमस टॉय ट्रेन का भी आनंद ले सकते है. दार्जिलिंग के टॉय ट्रेन की टिकट ₹ 1000-1600 के बीच होता है जो आपको 30-45 मिनट की यात्रा कराता है
Best Hill Station Near Bihar: पटना से दार्जिलिंग खर्चा का विवरण
- पटना से न्यू जलपाईगुड़ी (ट्रेन) : 300 रूपए
- न्यू जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी (ऑटो): 30 रूपए
- सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग (बस): 100 रूपए
- दार्जिलिंग में रुकना (हॉस्टल/ डोरमेटरी): 500 रूपए
- दार्जिलिंग में भोजन (2 दिन): 600 रूपए
- दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी (बस): 100 रूपए
- सिलीगुड़ी से न्यू जलपाईगुड़ी (ऑटो) : 30 रूपए
- न्यू जलपाईगुड़ी से पटना (ट्रेन) : 300 रूपए
- कुल खर्चा: 1960
अगर आपका बजट ठीक है तो आप दो रातें दार्जिलिंग (Best Hill Station Near Bihar) में ठहर सकते है जिससे आपका ट्रिप और भी बेहतर हो सकेगा और आप दार्जिलिंग अच्छे से घूम सकते हैं यहां से आप फेमस चाय भी खरीद सकते है.
यह भी पढ़ें: आर्मी पब्लिक स्कूलRecruitment 2024 : आर्मी पब्लिक स्कूल में 5वीं 10वीं 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन