18 मार्च को एमजेके कॉलेज में खुलेगा बीआरएबीयू का पहला एक्सटेंशन सेंटर, अधिसूचना जारी : BRABU


BRABU MJK College Extension Center : बेतिया के एमजेके कॉलेज में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय का एक्सटेंशन सेंटर खुलेगा। 18 मार्च को इसका (MJK College Extension Counter) उद्घाटन होगा। सोमवार को बीआरएबीयू रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी।

वर्षों से बेतिया में विवि का एक्सटेंशन सेंटर खोलने की मांग

आपको बताते चलें की वर्षों से बेतिया में BRABU का एक्सटेंशन सेंटर खोलने की मांग उठ रही थी। Senate Meeting में भी इसे पारित किया गया था। सोमवार को बीआरएबीयू कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने Syndicate Members Meeting में एक्सटेंशन सेंटर खोलने पर मुहर लगाई और अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

बीआरएबीयू में पिछले वर्ष हुई सीनेट की बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बेतिया में BRA Bihar University का एक्सटेंशन सेंटर नहीं खोले जाने पर नाराजगी जताई थी। इस मुद्दे पर काफी हंगामा भी हुआ था।

ये भी पढ़ें : BRABU UG 1st Semester Result 2023-27 Date Out

सदस्यों का कहना था कि पश्चिम चंपारण जिला क्षेत्रफल के हिसाब से काफी बड़ा है। वहां के छात्रों को 200 KM की दूरी तय कर आना पड़ता है। आपको बता दें की विश्वविद्यालय के स्तर से पहले चरण में करीब 10 कर्मचारी वहां रखे जाएंगे।

यहीं रिजल्ट पेंडिंग से लेकर अंकपत्र, डिग्री समेत अन्य कार्य के लिए आवेदन लिए जाएंगे। साथ ही बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से अंकपत्र से लेकर एडमिट कार्ड समेत अन्य दस्तावेज का वितरण भी उसी काउंटर से किया जाएगा



Source link