टीवी पर 20 साल किया हॉरर का तांडव, शो…. : Entertainment


Horror TV Show : बीस साल यानी 240 महीने और 558 एपिसोड है. हम बात कर रहे हैं एक ऐसे सीरियल की जिसने टीवी की दुनिया में हॉरर की एक नई परिभाषा बनाईं थी। यह सीरियल को ओर नहीं सोनी पर आने वाली Horror Show आहट थी। आहट की टीवी पर आहट पाते ही दर्शक चौकन्ने हो जाते थे और

कुछ लोग तो पूरा सीरियल देखने के बाद तो कुछ समय के लिए अंधेरे में जाने से भी घबराते थे। किसी भी सीरियल या कंटेंट की कामयाब तभी होती है जब वह जिस उद्देश्य से बनाया जाए, उसमें सफल रहे। Horror Show आहट इसमें बेहद कामयाब रहा था। तभी तो यह हॉरर सीरियल पूरे बीस साल तक टेलीविजन की दुनिया का सरताज बना रहा।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

अगर आपने इस Horror Show को तब मिस कर दिया था तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब भी आप इस Horror Show को ओटीटी पर देख सकते हैं। अब आप यह भी जानना चाहते होंगे कि कब, कहां और कैसे? आपके इन सवालों का जवाब हम अपने इस लेख के माध्यम से देंगे।

ओटीटी पर Horror Show Aahat

Horror Serial Aahat पूरे 20 साल तक टेलीविजन पर आया। इस शो का पहला एपिसोड 1995 में आया था और 2015 में इसका आखिरी एपिसोड आया। हालांकि इस शो के छह सीजन आए और कुछ समय के अंतराल पर। लेकिन इस शो ने 2015 में टेलीविजन को अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़ें: Bihar Police Constable Bharti 2024 : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणा, जानें पूरी खबर

और फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गया। आप सभी को बता दे कि, को बी.पी. सिंह ने इस शो को क्रिएट किया था। इस शो में हॉरर कहानियां दिखाई जाती थीं। इसका पहला एपिसोड 5 अक्तूबर, 1995 को आया था। पहले, दूसरे और पांचवें सीजन के इसके एपिसोड आधे घंटे के आते थे

और तीसरे, चौथे और छठे सीजन का हर एपिसोड एक घंटे का होता था। इसमें ओम पुरी, मंदिरा बेदी, टॉम आल्टर, आशुतोष राणा, शिवाजी साटम, वीरेंद्र सक्सेना जैसे जाने-माने कलाकार नजर आए थे।

हॉरर शो आहट के बारे में खास बातें

आपकों बता दे कि, आहट के हर एपिसोड में डर की नई परिभाषा होती थी। यानी कहानी हमेशा नई आती थी। इसके अलावा इसमें कुछ ऐसे विषयों को भी चुना जाता था, जो पहले कभी समाज में नजर आ चुके होते थे। आहट की कहानियां जिस तरह का खौफ अपने में समेटे रहा करती थीं,

उसी तरह का खौफनाक इसके टाइटल का म्यूजिक भी था। Aahat TV Serial के लिए ये भी दावा किया जाता है कि, यह देश का पहला ऐसा हॉरर शो है जिसमें कंप्यूटर ग्राफिक्स यूज किया गया था।

दिलचस्प यह कि पहले इसकी शुरुआत थ्रिलर के तौर पर हुई और धीरे-धीरे यह हॉरर में बदल गई। इसका पहला सीजन गुरुवार रात को आया करता था, लेकिन इसे बाद में शुक्रवार रात को एयर किया जाने लगा।

यह भी पढ़ें: इस खूबसूरत आइलैंड पर रहना-खाना सब कुछ मुफ्त, 1.5 करोड़ रुपये भी मिलेगा, लेकिन इस शर्त पर



Source link