16 मार्च तक मुजफ्फरपुर…. : Rail


Muzaffarpur-Narkatiyaganj Intercity Express : अक्सर लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि ट्रेन की यात्रा आराम दे और किफायती होती है अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आज का हमारा यह लेख एक बार जरूर पढ़ ले।

रेल यात्रियों को बिहार में अगले चार दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। Indian Railways ने मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज इंटरसिटी समेत छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया है। मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर बापूधाम, मोतिहारी और सेमरा स्टेशनों के बीच बुधवार से NI और प्री-एनआई का काम शुरू होगा। इस कारण 13 मार्च से Indian Railways ने छह जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी हैं वहीं,

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Saptakranti Express और गरीबनाथ समेत 16 ट्रेनों को वाया सीतामढी, रक्सौल-सुगौली होकर चलाया जाएगा। इतना ही नहीं तीन जोड़ी ट्रेनों को पहले ही शॉर्ट-टर्मिनेट कर दिया गया है, जबकि चार ट्रेनें एक से तीन घंटे की देरी से चलेंगी।

Muzaffarpur-Narkatiyaganj Intercity Express : ये ट्रेनें 13 से 16 मार्च तक रहेंगी रद्द

हम आप सभी को बता दे कि, मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर (Muzaffarpur-Narkatiyaganj Intercity Express) बापूधाम, मोतिहारी और सेमरा स्टेशनों के बीच बुधवार से NI और प्री-एनआई का काम शुरू होने के

यह भी पढ़ें; जामिया में दाखिले के लिए आवेदन शुरू बीटेक में जेईई मेन और बीडीएस में नीट से होगा दाखिला

कारण 13 मार्च से छह जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं आज के अपने इसलिए के माध्यम से हम आप सभी को रद्द की गई ट्रेनों के नाम और गाड़ी संख्या के बारे में बताएंगे जो इस प्रकार से हैं-

गाड़ी संख्या ट्रेन का नाम
15215-16 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस
05507-08 रक्सौल-मेहसी पैसेंजर
05257-58 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर
05259-60 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर
05261-62 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर
05287-88 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर

यह भी पढ़ें: टीवी पर 20 साल किया हॉरर का तांडव, शो के आते ही पसर जाता थासन्नाटा



Source link