हंगामे के बीच हुई BRABU में सीनेट की बैठक, 930.21 करोड़ का बजट हुआ पास : BRABU


BRABU Senate Meeting : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में गुरुवार को बीआरएबीयू सीनेट बैठक हुई। राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की अध्यक्षता में ये बैठक हुई.

27 नए कॉलेजों की फिर से होगी जांच

आपको बताते चलें की सीनेट और सिंडिकेट सदस्यों (BRABU Senate and Syndicate Members) ने 27 नए कॉलेजों की संबद्धता पर सवाल उठाए। विरोध के बाद राज्यपाल और कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने इन कॉलेजों की फिर से जांच की घोषणा की।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

बैठक में सिंडिकेट सदस्य धनंजय सिंह ने कहा कि बीआर ए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University) में 131 कॉलेज हो चुके हैं। अब यहां कॉलेज खोलने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें : BRABU Viral Copy

सीनेट बैठक में 930.21 करोड़ का बजट पास

BRABU Senate Meeting में 930.21 करोड़ का BRABU Budget 2024-25 पास किया गया। बजट का प्रस्ताव डीन प्रो. शिवानंद सिंह ने पेश किया। उन्होंने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार 114.89 करोड़ कम का बजट तैयार किया गया है। बिहार सरकार से बीआरए विवि को Pension व Salary मद में 100 करोड़ मिल चुके हैं।



Source link