स्नातक पार्ट वन में फेल या छूटे हुए छात्रों को पास होने का मौका, होगी स्पेशल परीक्षा : BRABU


BRABU TDC Part 1 Special Exam 2022-25 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2022-25 में फेल या छूटे हुए छात्र-छात्राओं की स्पेशल परीक्षा (BRABU Part 1 Special Exam 2022-25) होंगी।

बीआरए बिहार विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया की परीक्षा बोर्ड की बैठक में इसपर फैसला लिया जाएगा।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

उन्होंने बताया की BRABU Part 1 Exam (Old Course) में हजारों स्टूडेंट्स फेल, प्रमोट या छूट गए थे, उनके लिए परीक्षा कराए जाने पर सहमति लेनी होगी। BRABU Part 2 Exam शुरू होने से पहले उन्हें BRABU Part 1 Special Exam में शामिल कराए जाने को लेकर फैसला ले लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : BRABU Part 2 Exam Date

बताते चलें की अभी चार वर्षीय और तीन वर्षीय स्नातक कोर्स का संचालन कॉलेजों में किया जा रहा है। सत्र 2022- 25 में स्नातक में नामांकन करा चुके छात्र- छात्राएं ओल्ड कोर्स के अंतिम सत्र के विद्यार्थी होंगे।



Source link