BRABU Career Guidance Center : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) Muzaffarpur में छात्रों के लिए BRABU Career Guidance Center खोला जायेगा। इसमें छात्रों को कॅरियर चुनने के बारे में बताया जायेगा। शिक्षक और विशेषज्ञ छात्रों की रुचि और क्षमता के हिसाब से बेहतर कॅरियर चयन के लिए काउंसिलिंग करेंगे।
सभी छात्रों के लिए होगा BRABU Career Guidance Center
बीआरए बिहार विवि कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बताया कि यह कॅरियर गाइडेंस सेंटर UG, PG और Vocational Courses में एडमिशन लेने वाले सभी छात्रों के लिए होगा। बीआरएबीयू द्वारा पहली बार छात्रों के लिए इस तरह का सेंटर खोला जा रहा है।
________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें
कुलपति ने बताया कि जल्द ही बीआरएबीयू कॅरियर गाइडेंस सेंटर शुरू किया जायेगा। इसमें छात्रों को बताया जायेगा कि वह किस चीज की तैयारी करें। Arts Faculty के विद्यार्थी हैं तो स्नातक करने के बाद उनके लिए आगे क्या रास्ता है।
ये भी पढ़ें : BRABU MJK College Extension Center Opened
पीजी के विद्यार्थी आगे कौन सा Career अपने लिए चुन सकते हैं। इसके अलावा वोकेशनल के छात्र किन-किन क्षेत्रों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को उनके विषय से जुड़ी Competitive Exams की भी जानकारी दी जायेगी।