BRABU TDC Part 1 Special Exam 2022-25 Latest Update : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) मुजफ्फरपुर स्नातक पार्ट वन सत्र 2022-25 के 30 हजार छात्रों की विशेष परीक्षा (BRABU Part 1 Special Exam) होगी।
बीआरएबीयू कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। परीक्षा बोर्ड की बैठक में शामिल परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि बोर्ड में सभी डीन के साथ RBBM College की प्राचार्य प्रो. ममता रानी और रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार भी मौजूद थे।
________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें
बीआरए बिहार विवि परीक्षा बोर्ड की बैठक में तय किया गया कि स्नातक पार्ट वन में जो छात्र फेल कर गये हैं, प्रमोट हैं या जिनकी परीक्षा छूट गई, उनकी विशेष परीक्षा (BRA Bihar University Part 1 Special Exam) आयोजित कराई जायेगी।
ये भी पढ़ें : BRABU Career Guidance Center
जल्द ही इसके लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से BRABU Part 1 Special Exam Form भरने की तिथि से लेकर BRABU Part 1 Special Exam Schedule तक जारी होगा।