इंदौर-पटना और शिप्रा एक्सप्रेस रोजाना…..: Railway


Indore Railway Station : इंदौर रेलवे स्टेशन से पटना और हावड़ा जाने वाली सभी ट्रेनों में हमेशा लंबी वेटिंग होती है. इन दोनों ट्रेनों के दैनिक संचालन की मांग समय की जा रही है. विभिन्न संगठनों द्वारा रेलवे को कई ज्ञापन सौंपे गए हैं. लेकिन रेलवे ने (Indore Railway Station) साफ कर दिया है कि

दोनों ट्रेनों को फिलहाल रोजाना चलाना संभव नहीं है। दरअसल, कुछ दिन पहले मुंबई में वेस्टर्न रेलवे की ZURCC की बैठक हुई थी जिस बैठक में रेलवे ने दोनों ट्रेनों को लेकर सफाई दी थी।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

हम आप सभी को बता दे कि, इंदौर से पटना के लिए दो ट्रेनें चल रही हैं। प्रत्येक सप्ताह शनिवार को एक ट्रेन इंदौर से पटना के लिए रवाना होती है। बुधवार को अन्य ट्रेनें सोमवार और चलती हैं। पटना के लिए कुल सप्ताह में तीन दिन ट्रेनें चलती हैं।

इंदौर और हावड़ा के बीच Shipra Express सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है। इंदौर रेलवे स्टेशन से पटना और हावड़ा रूट पर ट्रेन में हमेशा वेटिंग रहती है।

यह भी पढ़ें: दक्षिण रेलवे में 2860 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई

कभी-कभी तो आरपीएफ पुलिस को यात्रियों को बैठाने के लिए आगे आना पड़ता है। ZURCC सदस्य जगमोहन वर्मा ने कहा कि, Indore-Patna Express और Indore-Howrah Shipra Express के प्रतिदिन चलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

जिस पर रेलवे ने (Indore Railway Station) जवाब दिया है कि, इंदौर रेलवे स्टेशन पर रैक के रखरखाव, प्लेटफॉर्म की अनुपलब्धता के साथ इंदौर-उज्जैन रेल खंड पर रेल यातायात के दबाव के कारण इन दोनों ट्रेनों का दैनिक संचालन अभी संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें: दूल्हा चढ़ रहा था घोड़ी, तभी अचानक पहुंची 3 थानों की पुलिस, घेर लिया पूरा गांव…



Source link