आपको सांप डस ले तो ना करें ये 6 काम, स्‍वास्‍थ्‍य……: Health


Health Related News : हमारे देश भारत की वाइल्‍ड लाइफ पूरी दुनिया में मशहूर है। भारत में कई तरह की जंगली जानवरों की प्रजाति पाई जाती है यहां जंगली जानवरों के साथ-साथ अलग-अलग प्रजाति के सांप भी मौजूद हैं। कुछ साफ जहरीले होते हैं तो कुछ साथ जहरीले नहीं होते हैं। कुछ साथ तो ऐसे होते हैं जिनके काटने से तुरंत व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।

अक्सर भारत के दूर दराज के इलाकों में सांप कांटने के बाद मेडिकल सुविधाओं के अभाव में लोगों की जान चली जाती है। इसी समस्‍या से निजात पाने के लिए भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

अंतर्गत आयुष विभाग की ओर से एक गाइडलाइन जारी किया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के द्वारा जारी इस गाइडलाइन के तहत ये बताया गया है कि, सांप कांटने की स्थिति में लोगों को क्‍या करना और क्‍या नहीं करना चाहिए, ताकि डॉक्‍टरी सहायता मिलने तक मरीज को बचाया जा सके।

भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अंतर्गत आयुष विभाग की ओर से सांप काटने पर क्या करना चाहिए इससे जुड़ी एक गाइडलाइन जारी किया है और हम आज आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से इससे जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से देंगे।

यह भी पढ़ें: Jio Unlimited Data Plan: फ्री में लगवाएं Jio WiFi, अनलिमिटेड इंटरनेट टीवी चैनल 13 ओटीटी

  • सांप द्वारा काटे जाने वाले व्‍यक्ति को आश्‍वस्‍त करें और शांत रखें।
  • धीरे-धीरे सांप से दूर हो जाएं।
  • घाव वाले अंग को ना हिलाएं और उसे स्थिर रखें।
  • अगर सांप कांटने वाली जगह पर किसी प्रकार का आभूषण, घड़ी, अंगूठी या तंग कपड़ा है तो उसे हटा दें।
  • सांप कटे हुए मरीज को तुरंत स्‍ट्रेचर पर बाईं करवट लिटाएं. दाहिना पैर मुड़ा हुआ हो और हाथ से चेहरे को सहारा दें।

सांप काटने पर क्‍या नहीं करें

  • डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा न दें।
  • घाव दिल के ऊपरी हिस्‍से में है तो इसे काटे नहीं।
  • जहर बाहर निकालने के लिए चूसने की कोशिश न करें।
  • घाव पर बर्फ या कुछ और न रखें।
  • कैफीनयुक्‍त या अल्‍कोहल पीने या खाने को न दें।
  • जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है, उसे चलने न दें और तुरंत अस्पताल ले जाएं।

यह भी पढ़ें: पटना से अयोध्या के बीच चलेगी वंदे भारत, जाने रूट औरटाइमिंग



Source link