स्नातक में नामांकन के लिए दो चरणों में खुलेगा ऑनलाइन आवेदन पोर्टल, जानिए कब जारी होगा शेड्यूल : BRABU


BRABU UG CBCS Admission 2024-28 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। अप्रैल के आखिरी तक आवेदन के लिए समय दिया जाएगा।

दूसरी ओर Central Board of Secondary Education (CBSE) की ओर से CBSE 12th Exam 2024 अभी चल रही है। यह अप्रैल के पहले सप्ताह में समाप्त होगी। उसके बाद कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया होगी। ऐसे में बताया जा रहा है कि CBSE 12th Result मई के बीच में या उसके आसपास जारी होगा।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

दो चरणों में खुलेगा आवेदन पोर्टल:

इसी के मद्देनजर को ध्यान रखते हुए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने यह फैसला लिया है कि पहले चरण में स्नातक में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड इंटर पास अभ्यर्थियों के लिए पोर्टल खोला जाएगा। UMIS पोर्टल पर फिलहाल छात्र-छात्राओं को 60 कॉलेजों का विकल्प मिलेगा।

ये भी पढ़ें : BRABU UG 2nd Mid Semester Exam Date 2023-27

इसमें 39 अंगीभूत कॉलेज, तीन सरकारी कॉलेज व 18 स्थायी संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय हैं। जल्द ही BRA University (BRABU) स्तर से आनलाइन आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क, आवश्यक दस्तावेज की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। 

बीआरएबीयू डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि CBSE 12th Class Result अगर निर्धारित अवधि तक नहीं जारी होता है तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय विशेष मौका देते हुए पोर्टल खोला जाएगा।



Source link