बीआरएबीयू पैट 2022 के लिए फिर खुलेगा आवेदन पोर्टल, परीक्षा तिथि को लेकर जाने अपडेेट : BRABU


BRABU PAT 2022 Reopen Applications Window : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए एक बार फिर से BRABU PAT 2022 Apply Online पोर्टल खोला जाएगा। पहले दिसंबर और फिर जनवरी महीने में परीक्षा की तिथि (BRABU PAT 2022 Exam Date) जारी होने के बाद आखिरी वक्त में इसे स्थगित करना पड़ा।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्तर से बताया गया कि इंटर और मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board 10th 12th Exam 2024) के बाद बीआरएबीयू पैट 2022 का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में जब परीक्षार्थी पैट परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे हैं तो बीआरएबीयू ने एक – बार फिर पोर्टल खोलने का फैसला लिया है।

बीआरए बिहार विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि अगले महीने अप्रैल में BRABU PHd Admission Test 2022 के आयोजन की योजना है। एक बार फिर BRABU PAT 2022 Apply Online पोर्टल – खोले जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें : BRABU UG CBCS Admission 2024-28



Source link