बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पेंडिंग रिजल्ट अब ऐसा होगा सुधार : BRABU


BRABU Pending Result New Correction Process 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) ने पेंडिंग रिजल्ट को कम करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले में छात्र-छात्राओं के बीआरएबीयू परीक्षा फॉर्म वेरिफिकेशन करने वालों की पहचान होगी।

बताते चलें इसके लिए BRA Bihar University, Muzaffarpur ने सभी कॉलेजों से छात्र-छात्राओं के BRABU Exam Form Verification करने वाले Teachers / Staff Name और Mobile Number मांगे हैं। फिलहाल बीआरएबीयू स्नातक पार्ट टू परीक्षा 2024 के लिए कॉलेजों में ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

इस प्रक्रिया में वेरीफिकेशन में लगे शिक्षकों- कर्मचारियों के Name और Mobile Number बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी को भेजने हैं। अब तक बगैर जांच के ही परीक्षा फॉर्म सीधे-सीधे यूनिवर्सिटी भेज दिए जाते थे। इसके बाद विश्वविद्यालय के स्तर से BRABU Admit Card जारी कर दिया जाता था।

ये भी पढ़ें : BRABU TDC Part 2 Exam Form 2024 Last Date

इसमें त्रुटि से लेकर अन्य गड़बड़ियां पकड़ मैं नहीं आती थीं। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पास डाटा उपलब्ध होने से अब इसकी जाकारी मिल सकेगी कि किस स्तर पर चूक हुई है। उसके बाद कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।



Source link