बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रूटिनी के लिए 3 अप्रैल से करें आवेदन, यहां देखें फीस सहित पूरी जानकारी : BSEB


Bihar Board 10th Scrutiny 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) की ओर से 31 मार्च यानि रविवार को BSEB 10th परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जिसके बाद अब स्क्रूटनी की डेट (BSEB 10th Result 2024 Scrutiny Date) भी सामने आ गई है।

नतीजों से नाखुश छात्र ऐसे करें आवेदन:

बताते चलें की ऐसे छात्र जो अपने नतीजों ( BSEB 10th Result 2024) से नाखुश हैं। वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की Scrutiny (फिर से जांच) के लिए Online Apply कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

3 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ओर से इसकी प्रक्रिया 03 April, 2024 से शुरू होगीं, जो 09 April, 2024 तक जारी रहेगी। इसके लिए छात्रो -छात्राओं को BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर Online Apply करना होगा और आवश्यक Fees Payment भी करना होगा।

ये भी पढ़ें : Bihar Board 10th Result 2024 Download Link

Bihar Board के मुताबिकः

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, BSEB 10th Exam 2024 में शामिल हुए वे छात्र- छात्राएं अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनः मूल्यांकन के लिए Online Apply कर सकेंगे, जो अपने परीक्षा परिणाम ( BSEB 10th Exam Result 2024) से संतुष्ट नहीं हैं।

बताते चलें की वहीं Online Apply की प्रक्रिया 03 April, 2024 से शुरू हो जाएगी, जो 09 April, 2024 तक जारी रहेगी। यानी इस बीच स्टूडेंट्स किसी भी दिन अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए Online Apply कर सकते हैं।

ये है शुल्कः

आपको बताते चलें की BSEB 10th Exam 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए Online Apply करने वाले छात्र-छात्राओं को 120 रुपये के शुल्क का Payment करना होगा। वहीं शुल्क का भुगतान Online ही करना होगा, जिसके बाद Application प्रॉसेस हो जाएगा।

BSEB ने Bihar Board 10th Scrutiny को लेकर साझा की जानकारी:

बताते चलें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने स्क्रूटनी को लेकर जो जानकारी साझा की है, उसमें यह भी बताया गया है कि कोई भी छात्र या छात्रा, जो अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और इसके आधार पर मिले अंकों से संतुष्ट नहीं है, वे किस तरह इसके लिए Online Apply कर सकते हैं।

निम्न बिदुओं पर होगी कॉपियों की Scrutiny:

  • यदि उत्तरपुस्तिका के अन्दर के पृष्ठों में अंक मुख पृष्ठ पर अंकित नहीं है, तो उसमें सुधार किया जायेगा।
  • प्रदत्त अंकों के योग में यदि कोई त्रुटि हो, तो उसमें सुधार किया जायेगा।
  • यदि कोई प्रश्न या उसके खण्ड के प्रश्नोत्तर अमूल्यांकित है, तो उसका मूल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जायेगा।
  • Scrutiny के परिणाम स्वरूप अंक बढ़ सकते हैं, घट सकते हैं या यथावत् रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Bihar Board 10th Topper List 2024

Bihar Board 10th Scrutiny के लिए ऐसे करें आवेदन:

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड यानि BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। (लिंक नीचे दिया गया है।)
  • यहां आपको Apply For Scrutiny (BSEB 10th Result 2024) लिंक नजर आएगा, जिस पर क्लिक करने की जरूरत होगी।
  • यहां आपको Roll Code, Roll No., Registration No. User Name व Password के जरिये Register करना होगा।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें आवेदक को User Name व Password के माध्यम से Login करना होगा।
  • परीक्षार्थी को जिस विषय के भी मूल्यांकन में संदेह हो, वे उसके सामने User Name व Password ‘ बटन पर क्लिक कर Apply दे सकते हैं।
  • इसके बाद आवेदक (Applicants) के सामने Fee Payment का विंडो ओपन होगा।
  • इसके लिए 120 रुपये का फीस भुगतान Online ही करना होगा।

BSEB 10th Result Scrutiny Apply : Link Active on 03/04/2024



Source link