बीआरएबीयू में बनेगा गूगल क्लास रूम : BRABU


BRABU Google Class Room : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) में छात्रों के लिए जल्द ही BRABU Google Class Room शुरू किया जाएगा। बीआरएबीयू कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के निर्देश पर NAAC मूल्यांकन में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए यह पहल की जा रही है। इसके लिए विवि प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

आपको जानकारी के लिए बता दें की, बीआरएबीयू गूगल क्लास रूम पहले बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में शुरू किये जायेंगे। उसके बाद कॉलेजों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। ऑनलाइन क्लास के लिए BRA University Google Class Room शुरू किया जा रहा है।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

BRABU IQAC निदेशक ने बताया

बीआरएबीयू आईक्यूएसी निदेशक प्रो. कल्याण कुमार झा ने बताया कि Information and technology से पढ़ाई को सुगम और सरल बनाने के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय कई तरह के काम शुरू कर रहा है। सबसे पहले BRABU PG Departments में गूगल क्लास रूम शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : BRABU UG Admission 2024 Apply Online

BRABU University Google Class Room : छात्र घर बैठे ही कर सकेंगे क्लास

बिहार विवि गूगल क्लास रूम में छात्र घर बैठे ही कक्षा कर सकेंगे। अगर किसी कारण छात्र यूनिवर्सिटी नहीं आते तो वह गूगल क्लास रूम से जुड़कर पढ़ाई कर लेंगे। गूगल क्लास रूम के लिए शिक्षकों को भी Training दी जायेगी। इसमें छात्र Online जुड़ेंगे।

यह कक्षा Live चलाई जायेगी। इसमें छात्र शिक्षक से बात भी कर सकेगा। Bihar University Google Class Room खुलने से दूरदराज रहने वाली छात्राओं को भी फायदा होगा।



Source link