खुशी से उछल पड़ेंगे Jio यूजर्स ! 49 रुपये में आया जितना मर्जी डेटा यूज करने वाला प्लान : Technology


Reliance Jio Launched New Recharge Plan: IPL 2024 का शुरुआत होने से पहले ही Reliance Jio ने आपने ग्राहकों को सौगात देते हुये नया प्रीपेड प्लान (New Prepaid Plan) लॉन्च कर दिया है. इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में Reliance Jio Launched New Recharge Plan के बारे में विस्तार से बतायेंगे. जिसके लिए आप सभी को हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा.

हम आप सभी को बता दें कि, रिलायंस जियो का New Recharge Plan की कीमत 49 रुपये है, वही इस कीमत में ये प्लान सीधा Airtel 49 Plan को टक्कर दे रहा है. अगर हम बात करें 49 रुपये वाले रिलायंस जियो (Reliance Jio) के इस रिचार्ज प्लान की तो इसमें आप सभी को कंपनी की तरफ से 25 जीबी हाई-स्पीड डेटा (25 GB high-speed data) का लाभ मिलेगा. वही, डेटा लिमिट खत्म होने के पश्चात स्पीड कम होकर 64 Kbps हो जाएगी.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

यह भी पढ़े: एक्शन, 1 सस्पेंस थ्रिलर सहित OTT पर रिलीज होंगी ये 6 बड़ी फिल्में, बजट 250 करोड़ पार

Jio यूजर्स की हो गयी बल्ले -बल्ले

बात करें तो इस Data Plan के साथ आप लोगों को एक दिन की वैलिडिटी मिलेगी. वही Airtel 49 Plan के बारे में बताये तो ये प्लान आप लोगों को अनलिमिटेड डेटा का फायदा देगा, एयरटेल की वेबसाइट पर अनलिमिटेड डेटा के साथ इस बात का भी जिक्र है कि ये प्लान 20 जीबी की एफयूपी लिमिट (FUP limit of 20 GB) के साथ आता है. इस प्लान के साथ 1 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.

Jio 49 plan Vs Airtel 49 Plan

यदि हम Jio 49 plan Vs Airtel 49 Plan की बात करें तो, जियो का 49 रुपये वाला प्लान में आप सभी को एयरटेल 49 रुपये वाले प्लान की तुलना 5 जीबी अधिक डेटा का लाभ मिलता है. चूँकि, जीयो आये दिन अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश करता रहता है. वही यूजर्स द्वारा भी जियो को खूब उपयोग किया जाता है.

यह भी पढ़े: स्कूटी पर रोमांस करना पड़ गया महंगा, दोनों लड़कियां गिरफ्तार; चालान भरने के पैसे तक नहीं

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Reliance Jio Launched New Recharge Plan के बारे मे बताई गई है. जिसमें रिलायंस जियो का New Recharge Plan की कीमत 49 रुपये है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Reliance Jio Launched New Recharge Plan” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link