BRABU RDS College Graduation Exam Copy Stolen : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) के आरडीएस कॉलेज से शुक्रवार को स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू की जांची हुई कॉपियां चोरी हो गईं। यह कॉपियां यूजी सत्र 2019-22 की थीं।
आरडीएस कॉलेज से परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं चोरी
RDS College की प्राचार्य डॉ. अनीता सिंह ने काजी मोहम्मदपुर थाने में First Information Report (FIR) कराई है। प्राचार्य दोपहर 12 बजे कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान वह भूगोल विभाग के भवन में गयीं। वहां उन्होंने देखा कि स्टोर की खिड़की टूटी हुई है और स्नातक की कॉपियां बिखरी पड़ी हैं।
________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें
इसके बाद College Staffs ने देखा कि कुछ लोग पीछे से भाग रहे हैं। कॉलेज कर्मियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग गये। बड़ी संख्या में कॉपियां चोरी हुई हैं। कॉपी चोरी होने के बाद प्राचार्य ने Kazi Mohammadpur Thana को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जो कॉपियां बिखरीं थीं, उसे बंडल में वापस रखा।
ये भी पढ़ें : BRABU Vocational Result 2024
हजार छात्रों के भविष्य पर छाया संकट
पहली बार स्टोर में रखी कॉपियां कॉलेज से चोरी हुई हैं। यह कॉलेज प्राचार्य की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। Ram Dayalu Singh College, Muzaffarpur में हाल में ही नई प्राचार्य ने योगदान दिया है। कॉपियों के चोरी होने से कई हजार छात्रों के भविष्य पर संकट छा गया है।
छात्र कम नंबर आने के बाद Right to Information (RTI) से कॉपियां मांगते हैं। कॉपियां जब चोरी हो गई हैं तब यह कॉपियां छात्रों को नहीं मिल सकेंगी।