BRABU UG Admission 2024-28 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय स्नातक सत्र 2024-28 में लगभग 10 हजार सीटें कम हो जाएंगी। 17 कॉलेजों का संबद्धन खत्म हो जाने से इन कॉलेजों में इसबार BRABU UG Admission नहीं होगा। आपको बताते चलें इन कॉलेजों को वर्ष 2023 तक ही Bihar Government से संबद्धन प्राप्त था।
बिहार सरकार ने अब तक इन कॉलेजों का संबंद्धन विस्तार करके Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, को नहीं भेजा है। राज्य सरकार से संबद्धन नहीं आने से इन कॉलेजों के नाम अभी BRABU UMIS पोर्टल पर नहीं चढ़ाये जाएंगे।
________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें
बीआरएबीयू पीआरओ प्रो. राजीव झा ने बताया कि संबद्धता प्राप्त जितने कॉलेज हैं, उनके नाम ही पोर्टल पर चढ़ाये जाएंगे। बताया की 15 April 2024 से BRA Bihar University UG Admission की प्रक्रिया शुरू होगी। 15 June तक प्रक्रिया समाप्त कर लेनी है।
ये भी पढ़ें : BRABU Part 2 Exam 2022-25
बीआरएबीयू एडमिशन कमेटी बैठक में तय होंगी सीटें
बीआरए बिहार विवि पीआरओ प्रो. झा ने बताया कि BRABU University Graduation Admission से पहले एडमिशन कमेटी की बैठक (BRABU Admission Committee Meeting) होगी। बैठक में सीटों का निर्धारण किया जाएगा।
BRA Bihar University में पिछले साल स्नातक में 1 लाख 42 हजार छात्रों ने एडमिशन लिया था। पिछले वर्ष BRABU UMIS UG Portal पर 131 कॉलेजों के नाम चढ़े थे, लेकिन इस वर्ष यह संख्या कम हो जाएगी।