Moto Edge 50 Pro 5G Price in India: अगर आप new Smarthpone launch की तलाश कर रहे है तो भारतीय बाजार में मोटोरोला का पहला AI फ़ोन Moto Edge 50 Pro 5G लॉन्च हुआ है। जो सबसे पावर समार्टफोन फोन है और ये आपके बजट में है। आपके लिए इसमें आप सभी को Qualco Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ दमदार 50MP का सेल्फी कैमरा और 125W की फास्ट चार्जिंग मिल रहा है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिल रहा है।
हम आप सभी को यह भी बता दें कि, मार्केट में इस फोन का कंपीटिशन OnePlus Nord CE4 5G, Realme 12 Pro+ 5G और दूसरे अन्य कई फोन्स से हो रहा, जो बाजार में आपको 30 हजार रुपये के बजट में मिल रहा हैं। चलिए जानते है इस फोन की कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे मव विस्तार से..
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
Moto Edge 50 Pro 5G Specifications
इस पावरफुल Smartphone में कई सारी खुबिया मौजूद है। ऐसे में यदि आप New Launch Smartphone लेना चाहते है तो एक बार Moto Edge 50 Pro 5G Specifications और Price जरूर देखे क्योकि इसमें 50 MP Front Camera कैमरा मिल रहा है, साथ ही Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहे है। जो निचे टेबल में दर्शाया गया है।
General | Technical |
Android v14 | Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 Chipset |
In Display Fingerprint Sensor | 2.63 GHz, Octa Core Processor |
8 GB RAM | |
Display | 256 GB Inbuilt Memory |
6.7 inch, OLED Screen | Battery |
1220 x 2712 pixels | 4500 mAh Battery |
451 ppi | 68W Fast Charging |
144 Hz Refresh Rate, 360 Hz Touch Sampling Rate |
10W Reverse Wireless Charging |
Punch Hole Display |
|
Cammera | Connectivity |
50 MP Front Camera |
4G, 5G, VoLTE, Vo5G |
50 MP + 13 MP + 10 MP Triple Rear Camera with OIS | Bluetooth v5.4, WiFi, NFC |
4K @ 30 fps UHD Video Recording |
USB-C v3.1 |
Moto Edge 50 Pro 5G Display
इस बेहतरीन Moto Edge 50 Pro Smartphone में आप सभी को 6.7 inch का pOLED Display मिल जाता है। जिसका 1220 x 2712 pixels डिस्प्ले रेसोलुशन और 144Hz रेफ्रेश स्पोर्ट मिल जाता है। साथ ही यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है।
Moto Edge 50 Pro 5G Cammera
बता दें कि, यह फ़ोन हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड Hello UI पर वर्क करता है। वही, ग्राहकों को कंपनी के तरफ से इसे तीन एंड्रॉयड अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी। ऑप्टिक्स की बात करें, तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक टेलीफोटो लेंस दिया गया है। साथ ही फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Moto Edge 50 Pro 5G RAM & Storage
किसी भी फ़ोन को बेहतर चलाने के लिए और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रेम और स्टोरेज का होना आवश्यक होता है। ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों के इस requarment को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 12 GB RAM और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है।
Moto Edge 50 Pro 5G Battery Pic Up
बता दें कि, इस फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है। वही, फोन में 125W की चार्जिंग, 50W के टर्बो पावर वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल रहा है। साथ ही आप इसे तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन जैसे- मूननाइट पर्ल, लक्स लैवेंडर और ब्लैक ब्यूटी में खरीद सकते हैं।
Moto Edge 50 Pro 5G Price in India
हम आप सभी को बता दें कि, भारतीय बाजार में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट वाला स्मार्टफोन 35,999 रुपये में आता है, वही, यदि हम Moto Edge 50 Pro 5G Price in India की बात करें तो, भारत मे इसे 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस कीमत फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है।
साथ ही आप इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत मात्र 29,999 रुपये हो जाती है। वही, कंपनी इस वेरिएंट के साथ 125W का चार्जर दे रही है। मोटोरोला इस फोन के साथ 2500 रुपये का डिस्काउंट HDFC कार्ड्स पर दे रही है। वही, आप सभी इसे Flipkart Sale 8 अप्रैल से लें सकते है।
यह भी पढ़ें: Ram Mandir News, राम नवमी के अवसर पर अयोध्या न आने की अपील, जानें राम मंदिर ट्रस्ट ने ऐसा क्यों कहा
सारांश
आज के इस लेख में आप सभी को Moto Edge 50 Pro 5G के बारे मे बताई गई है। क्योंकि हाल ही में मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना पहला AI स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो मिड रेंज बजट में आता है। अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Moto Edge 50 Pro 5G Price in India ” बेहद पसंद आया होगा। हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।