बिहार में आज यहां लगेगा रोजगार मेला, जानें योग्यता और सैलरी  : Career


Ara Rojgar Mela 9 April 2024 : बिहार में रोजगार तलाश करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र धनुपरा में आरा रोजगार मेला 2024 आयोजन होने वाला है. बेरोजगार युवाओं को इंटरव्यू के आधार पर जॉब मुहैया कराया जाएगा. इसे लेकर आज 9 अप्रैल को आरा जॉब कैंप 2024 जाएगा. (Bihar Rojgar Mela News)

आरा रोजगार मेला – इन पदों पर होगी बहाली

बताते चलें इस Ara Job Camp 2024 में निजी कंपनी subors ltd. अभ्यर्थियों का चयन करेगी. Mechanical and Electric फीडर से आईटीआई बेरोजगार युवाओं का योग्यतानुसार कैंपस द्वारा चयन होगा.

इस Ara Job Fair मे कितने सीट पर अभ्यर्थियों का चयन होगा, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को कई पदों पर चयन किया जाएगा. इस कैंप में Operator, Helper पदों पर चयन किया जाएगा

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Bihar Ara Rojgar Mela – 18 से 28 साल के युवा ले सकते है भाग

रोजगार मेला आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4 बजे तक होगा. इस मेला में subors ltd. कम्पनी शामिल होंगी. इन पदों के लिए 18 से 28 साल आयु निर्धारित की गई है. इस कैंप में सम्पूर्ण बिहार के महिला व पुरुष के लिए बहाली की जाएगी. 

ये भी पढ़ें : Medical Career Options After 12th

Bihar Job Fair – हर महीने 17000 हजार तक सैलरी मिलेगी

चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 12 हजार से 17 हजार तक सैलरी मिलेगी. चयनित सभी अभ्यर्थियों के रहने, खाने और बस की सुविधा भी देगी. Attendance Award और Overtime में हर घंटे 48 रुपए अतिरिक्त दिया जाएगा

ये भी पढ़ें : Railway Jobs 2024

ARA Rojgar Mela – ये दस्तावेज लाना है जरूरी

वहीं, जॉब कैंप में अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं.



Source link