Best Courses After 12th Commerce: क्या आपने भी 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से पास किया है और अब आप अपने भविष्य के लिए कोर्सेज को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं, तो आज का हमारा यह लेख सिर्फ आपके लिए है जिसमें हम आप सभी को Best Courses After 12th Commerce के बारे में विस्तार से बताएं.
ताकि, आप सभी इसके सहायता से अपने लिए Best Course After 12th का चयन कर सकें. साथ ही साथ लेख में आप सभी को Most Demanding Jobs के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे. इसलिए आप सभी हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
12वीं कक्षा के बाद करने वाले कोर्सेज – Best Courses After 12th Commerce
Best Courses After 12th Commerce को समर्पित इस लेख मे हम आप सभी को बता दें कि, अगर अपने भी क्लास 12वीं में कॉमर्स लिया था, तो आप सभी बीकॉम, बीबीए और बीएमएस जैसे कोर्स कर सकते है. जिसके बाद आप सभी ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई के पश्चात, एमकॉम, एमबीए (बैंकिंग और इंश्योरेंस, फाइनेंशियल एनालिसिस,
ऑडिटर (HR) आर एंड डी इंटरनेशनल बिजनेस, सेल्स एंड एडवरटाइजिंग, लॉजिस्टिक, एमए (इकोनोमिक्स), इंग्लिश, स्टैटिक्स जैसे कोर्सेज में स्पेशनलाइजेशन प्राप्त कर सकते हैं. वही, इस सब मे प्रोफेशनल कोर्सज जैसे में CA,CS, ICWA, MBA कोर्सेज समलित है.
यह भी पढ़ें: Bihar Labour Card Scholarship 2024 – 10वीं, 12वीं के छात्रों को मिलेगा ₹25 हजार तक का स्कॉलरशिप
ये हैं मोस्ट डिमांडिग जॉब्स – Best Courses After 12th Commerce
अगर आप भी Most Demanding Jobs को जानना चाहते है तो, श्री राम यूनिवर्सल स्कूल, बेंगलुरु की प्रिंसिपल शैलजा मेनन इसपर क्या बताती है, ये हम आप सभी को इस लेख में बताते हैं, “उभरते नौकरी बाजारों के बारे में आगे जानकारी देते हुए बोला, शैलजा मेनन के मुताबिक आने वाले वक्त में व्यक्तिगत कौशल (Individual skills) और दक्षताओं (competencies) वाली नौकरियों का बोलबाला का क्रेज रहेगा.
इनके अनुसार उभरते बाजार में डेटा साइंटिस्ट, एआई और ह्यूमन रिसोर्स के साथ-साथ ब्लॉक चेन और मशीन लर्निंग, डेवलपर्स, निवेश बैंकर और क्रिएटिव डिजाइनर जैसी नौकरियों में वृद्धि नजर आएगी. वहीं, दूसरी ओर, मेडिकल प्रैक्टिशनर, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी जैसी नौकरियां और संबद्ध सर्विसेज में जल्द ही ठहराव देखने को मिलेगा.
साथ ही साथ हम आप सभी को यह भी बता दें कि, वर्तमान में सबसे अधिक मांग वाली नौकरियों में डिजिटल मार्केटिंग, फाइनेंशियल एनालिस्ट, रिस्क मैनेजमेंट जैसे नौकरियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Rail Kaushal Vikas Yojana 2024, 10वीं पास युवाओं को मिलेगा फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट, ऐसे करें आवेदन