बच्चों के पढ़ने के लिए 10 सबसे बेहतरीन किताबें : Career


Best Books for Student – आप सभी जानते है कि,बच्चों के लिए किताबें काफी महत्वपूर्ण होती है. किताबें किसी दूसरे वस्तु के अपेक्षा अधिक प्रभावी ढंग से संबोधित करती है. हमारे जीवन को सही लक्ष्य देने तथा आने वाली परेशानियों का सही मार्गदर्शन करने में एक किताब अहम भूमिका निभाती है. बच्चों को समझना चाहिए कि, कौन सी किताब सबसे बेहतर होता है. आज हम आप सभी को कुछ ऐसी किताबो से जुड़ी जानकारी देंगे. जो बच्चे को प्रभावी ढंग से संबोधित करने में सहायता करेगी.

जैसा कि, आप सभी जानते ही होंगे, की एक सही पुस्तक आप सभी को जीवन का बहुत बड़ा ज्ञान दे सकती है. बहुत ऐसे महापुरुष हुए हैं. जिनका पूरा जीवन सिर्फ एक किताब पढ़ने से बदल गया है. आजकल इंटरनेट के समय में बच्चों को किताब पढ़ने की आदत बिल्कुल भी नहीं है. यह प्रथा आने वाले समय में और भी तेज होने जा रही है, परंतु इसके बाद भी आप सभी को अपने बच्चों को किताब पढ़ने की आदत निश्चित रूप से लगानी चाहिए. कौन सी किताब बच्चों के लिए अधिक आवश्यक होती है. इसकी एक सूची नीचे प्रस्तुत की गई है.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Best Books for Student – Overview

Post Name Best Books for Student
Best Book for Student Some list of book is given below
Eligibility Anyone can buy and read any of the book
Benefits You learn some best behaviours
Years 2024

Best Books for Student

आप सभी जानते ही होंगे कि, कुछ ऐसी किताबें हैं, जो बचपन में ही हमारे दिमाग को इतना विकसित कर देती हैं कि, हम किसी भी वस्तुओं को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ जाते है. इसी प्रकार के कुछ बेहतरीन किताबों की सूची निम्नलिखित दी गई है. आप सभी अपने बच्चों को इसे पढ़ने के लिए निश्चित रूप से प्रेरित करें –

ये भी पढ़ें : Parenting Tips for Parents

एक साधु की तरह सोचो

अब उसके बाद आजकल इंटरनेट पर अपने आध्यात्मिक एवं मोटिवेशनल वस्तुओं की वजह से जय शेट्टी बहुत प्रसिद्ध है. यह किताब उनके द्वारा लिखी गई है. आज के दौर में यह नवयुवकों के लिए सबसे प्रेरणादायक किताबों में से एक है.

इस किताब को पढ़ने पर आप सभी का बच्चा सीखेगा, की किस प्रकार प्रभावी ढंग से अपने जीवन की चुनौतियों का सामना किया जाता है.

बकवास न करने की सूक्ष्म कला

अब है, बकवास न करने की सूक्ष्म कला, यह एक बहुत ही खास किस्म की किताब है, जो आप सभी को बहुत ही अलग प्रकार की चीज सिखाती है. अधिकतर बच्चे जब बात करते हैं, तो बहुत प्रकार के बकवास बातें करते हैं. जिससे कोई वास्ता नहीं होता है. एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए आवश्यक है कि, आप सभी सदैव ही काम की बातें करें. परंतु किस प्रकार आप सभी इस कला को सीख सकते हैं. तथा किसी के भी सामने कुछ भी बकवास बाते करने से स्वयं को बचा सकते हैं.

सभी बच्चे को यह आवश्यक किताब निश्चित रूप से पढ़नी चाहिए. इस किताब की सबसे बड़ी खासियत है कि, जीवन हमेशा गुलाबो का बिस्तर नहीं होता है. इस किताब को पढ़ने के बाद आप सभी सरलता से समझ जाएंगे कि, बकवास बातों से स्वयं को कैसे अलग किया जा सकता हैं. इसके साथ ही आप सभी जीवन जीने का एक खूबसूरत कला भी सीख पाएंगे.

बॉर्न ए क्राइम

उसके बाद यह एक बेहतरीन किताब है, जिसमे ट्रेवर नूह के जीवन यात्रा की कहानी समझने को मिलती है. इस किताब में वह बताते हैं कि, किस प्रकार अपने जीवन के कठिन परिस्थितियों में वह भीख मांग कर जीवन व्यतीत किए थे, एवं किस प्रकार वह जीवन में एक उच्चतम ऊंचाई तक पहुंच पाए है. यह एक बहुत ही बेहतरीन किताब है, जो आप सभी को समझती है कि, जीवन में क्रीम कब होता है, एवं किस प्रकार विभिन्न प्रकार की स्थिति आती है, तथा सभी परिस्थिति में आप सभी खुद को किस प्रकार बचाकर रख सकते हैं.

उनकी यह जीवन कथा किसी भी बच्चों के लिए प्रेरणा का एक अच्छा स्रोत हो सकती है. इसका अध्ययन करने के बाद, सभी बच्चे को मायूसी में एक आश देखने का तरीका समझ आ जाएगा.

सेपियन: मानव जाति का एक संक्षिप्त इतिहास

फिर उसके बाद, कन एक बहुत ही शानदार किताब है, जिसे पढ़ने के बाद आप सभी समझ सकते है कि, इस धरती पर कितने प्रकार के इंसान है. आजकल हम जिस प्रकार के इंसान को देखते हैं, इस धरती पर इसके अलावा भी विभिन्न प्रकार के इंसान हुए है. यह किताब आप सभी को इंसान की प्रगति की कहानी सुनाती है. तथा कुछ अन्य वस्तुओं से संबंधित भी जानकारी देती है.

यदि आप सभी इंसान के इतिहास को समझना चाहते हैं. तथा मानव जाति के विकास को अच्छे से जानना चाहते हैं, तो आप सभी को यह किताब ठीक तरह से पढ़नी चाहिए.

पैसों का मनोविज्ञान

उसके बाद पैसों का मनोविज्ञान किताब 19 विभिन्न प्रकार की कहानियों का एक संग्रह है. इस किताब में आप सभी विभिन्न प्रकार की कहानियों को पढ़ते हैं, तथा उसके माध्यम से पैसे को समझने का कोशिश करते है. पैसा किस प्रकार से काम करता है, तथा किस प्रकार यह पैसा आप सभी के जीवन को सफल बना सकता है. इससे संबंधित पूरी जानकारी दी गई है.

पैसों का मनोविज्ञान किताब के माध्यम से आप सभी सीख पाते हैं कि, पैसा आप सभी को क्या बताता है? तथा पैसे को बचाने से लेकर इसका उपयोग करने तक की पूरी प्रक्रिया से संबंधित इस किताब में अच्छे तरीके से जानकारी दिया गया है.

असंभव का भौतिक

असंभव का भौतिक एक बेहतरीन किताब है. जिसमें आप सभी को समझ में आता है कि, संभव शब्द के पीछे कौन से भौतिक का उपयोग किया जा रहा है. इस पूरे किताब में आप सभी को यह समझाने का कोशिश किया गया है कि, कोई चीज नामुमकिन कब होता है, तथा किस परिस्थिति में आप सभी उसे संभव समझ सकते हैं.

आप सभी अपने जीवन में नामुमकिन मानने वाली चीजों को किस तरह से संभव कर सकते हैं, इससे संबंधित पूरी जानकारी इस किताब में दी गई है.

सुबह 5:00 का क्लब

रॉबिन शर्मा अपनी पुस्तक एवं ऑनलाइन वस्तुओं की वजह से अधिक प्रसिद्ध है. इस किताब के माध्यम से उन्होंने यह समझाने की कोशिश किया है कि, किस प्रकार सुबह जल्दी उठकर आप सभी अपने जीवन को और अच्छा बना सकते है. इस किताब के माध्यम से वह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि, जीवन को बेहतर बनाने के लिए सुबह उठना एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

यदि आप सभी सच में अपने जीवन को अच्छा बनाना चाहते हैं, तो एक बार सुबह उठने की इस वकालत की किताब को जरूर पढ़ें. आप सभी को कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक मिलेंगे, जो सच में आप सभी के जीवन को काफी बदल देंगे.

ये भी पढ़ें : Career Tips for Students

निष्कर्ष

इस लेख में Best Books for Student बच्चों को सफल बनाने एवं विद्यार्थियों को जीवन में बेहतर बनाने के किताबों से संबंधित बताया गया है. इस किताब का अध्ययन कर आप सभी सरलता से समझ सकते हैं कि, किस प्रकार से आप सभी जीवन में स्वंय को सफल बना सकते हैं.

अंत में, हमें उम्मीद हैं कि, मेरा यह लेख आप सभी को बेहद पसंद आया होगा. तो हमारे इस लेख को अपने दोस्तों, सखा, संबंधी के बीच जरूर सांझा करे. एवं लाईक, कमेंट करे.



Source link