12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए यहां… : Career


BEd 4 Year Course Will Start In MMMUT: आगर आप भी 12वीं के बाद बी.एड करके शिक्षक बनना चाहते है तो हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जिसमे हम, आप सभी को पूरे विस्तार से BEd 4 Year Course Will Start In MMMUT से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देंगे. जिसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें.

हम आप सभी विद्यार्थियों और युवाओं को विस्तार से BEd 4 Year Course Will Start In MMMUT के साथ आपको बीएड 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के संचालन को लेकर जारी न्यू अपडेट्स के बारे मे बताने का प्रयास करेगें जिसकी पूरी जानकारी हेतु हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

BEd 4 Year Course Will Start In MMMUT – Overview

Name of the Article BEd 4 Year Course Will Start In MMMUT
Type of Article New Update
Article Useful For All of Us
एमएमएमयूटी में शुरू होगा बीएड 4 वर्षीय कोर्स, विस्तृत जानकारी? कृपया लेख को पूरा पढ़ें.

BEd 4 Year Course Will Start In MMMUT?

अपने इस लेख मे हम, आप सभी विद्यार्थियों और युवाओं विस्तार से BEd 4 Year Course Will Start In MMMUT से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देंगे जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैें –

यह भी पढ़ें: Property Knowledge : कौन होता है मां की संपत्ति का असली हकदार? क्या कहता है कानून

BEd 4 Year Course Will Start In MMMUT – संक्षिप्त परिचय

12वीं पास छात्र – छात्रायें जो कि, बी.एड करके अपने शिक्षक बनने का सपना पूरा करने के साथ अपने करियर को शिक्षक के तौर पर लांच करना चाहते है तो हम, आप सभी को इस लेख की सहायता से विस्तार से BEd 4 Year Course Will Start In MMMUT की जानकारी देंगे.जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको हमारे इस लेख को पूरा पढ़ना होगा.

12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, बिना ग्रेजुऐशन किये ही कर पायेगें बी.एड कोर्स

ताजा जानकारी के मुताबिक, हम आप सभी को बताना चाहते है कि, पहले 12वीं पास विद्यार्थियों को बी.एड करने के लिए पहले स्नातक पास करना होता था लेकिन नये नियमो के अनुसार अब विद्यार्थि बिना ग्रेजुऐशन किये ही सीधे 12वीं के बाद बी.एड कोर्स कर सकते हैं और शिक्षक बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

जाने कहां होगा रही है BEd 4 Year Course के संचालन की तैयारीयां?

सूत्रो से मिले जानकारी के अनुसार, हम आप सभी युवाओं को बताना चाहते है कि, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और मदन मोहन मालवीय प्रौघोगिकी विश्वविद्यालय मे BEd 4 Year Course के संचालन की तैयारीयों शुरु कर दिया गया है.

बीएड 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए यूनिवर्सिटी को पूरे करने होंगे ये मानदंड?

  • हम आप सभी को बता दे कि, प्रत्येक यूनिवर्सिटी को BEd 4 Year Course का संचालन करने के लिए अलग – अलग मानदंडो पर पूरे 10 अंक प्राप्त करना होगा,
  • 4 वर्षीय बी.एड कोर्स चलाने के लिए सभी यूनिवर्सिटीज को NAAC मे Grade A + 8, A + 7, A +6, A + 5, और A +4 प्राप्त करना होगा,
  • NIRF Ranking मे 100 रैंक तक 4 अंक, 101 से लेकर 300 रैंक तक 3 अंक, 301 से लेकर 500 रैंक तक 2 अंक और 501 से अधिक रैंक पर 1 अंक,
  • संस्थान की स्थापना को लेकर मापदंड – 30 वर्ष से अधिक होने पर 4 अंक, 25 साल से अधिक होने पर 3 अंक, 10 साल से अधिक होने पर 2 अंक और 10 साल से कम होने पर 1 अंक और
  • अन्त मे, NCTE शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम संचालित करने वाले संस्थान को 2 अंक दिये जायेगें आदि.

बताएं गए सभी बिंदुओं की सहायता से हमने आप सभी को विस्तार बीएड 4 वर्षीय पाठ्यक्रम से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से दी है ताकि आप पूरी – पूरी लाभ प्राप्त कर सकें.

यह भी पढ़ें: Career Tips: करियर चुनने में कभी ना करें ये गलती



Source link