Bharat Electronics ने निकाली Teaching & Non Teaching पदों पर भर्ती, करें आवेदन : Naukri


BEL Bengaluru Vacancy 2024 Notification Released : Bharat Electronics Limited (BEL) ने Nursery Trained Teacher (NTT), Primary Teacher (PRT), Graduate Primary Teacher (GPT), Trained Graduate Teacher (TGT), Post Graduate Teacher (PGT), Lecturer और Office Assistant पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बीईएल के द्वारा Teacher & Non Reaching के 37 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 12 अप्रैल 2024 से 23 अप्रैल 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। (ऑफलाइन आवेदन करने का प्रोसेस इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध बता दिया है।)

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

BEL Bengaluru Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)
Article Name BEL Bengaluru Recruitment 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Various Teaching & Non Teaching Posts
Total Vacancy 37 Vacancies
Required Age Limit? (As on 01.02.2024) As Per Rules
Mode of Application Offline
Apply Start Date 12/04/2024
Apply Last Date 23/04/2024
Application Fees Rs. 0/-
Selection Process Shortlisting, Written Test and
Interview , Document Verification &
Medical Examination
Official Website bel-india.in

यह भी पढ़ें : UPSC New Vacancy 2024

Post Wise Vacancy Details for BEL Bengaluru Bharti 2024

Post Name Vacancy
Temporary Nursery (Trained) Teacher (NTT)  01
Temporary Teachers for Primary Teachers (PRT) / Middle Primary Graduate Teacher (GPT), & High School – Trained Graduate Teacher (TGT)  18
Temporary Lecturers for PU (Post Graduate Teacher)  03
Temporary Post Graduate Teacher for XI & XII Standard 03
Temporary Lecturers for FGC 03
Temporary Co-scholastics Teachers 05
Temporary Assistant Administrative Officer 01
Office Assistant 03
Total Vacancies 37 Vacancies

Required Qualification for BEL Bengaluru Recruitment 2024

Post Name Required Qualification
Various Teaching & Non Teaching Posts बीईएल बेंगलुरु भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार, अलग अलग रखी गई है, इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

Required Documents for BEL Bengaluru Bharti 2024

  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र,
  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो,
  • हस्ताक्षर,
  • सक्रिय मोबाइल नंबर,
  • सक्रिय ईमेल आईडी,
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : DSSSB Peon Recruitment 2024

How To Offline Apply For BEL Bengaluru Vacancy 2024?

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
फिर आपको BEL Bengaluru Recruitment 2024 पर क्लिक करना है।
इसके बाद BEL Bengaluru Recruitment 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।



Source link