Smart Advertising Jugaad: मार्केटिंग का नया तरीका: आपको भी सड़क पर..… : Viral Video


Smart Advertising Jugaad: आजकल मार्केटिंग और विज्ञापन पर काफी खर्चा करना पड़ता है, ताकि पब्लिक उनकी ओर खींची चली आए। कुछ लोगों ने इसी सोच से अपने कैफे के विज्ञापन के लिए एक ऐसा धांसू तरीका खोज, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, इसके लिए 100 रुपये के नोट की तरह दिखने वाले कागज का इस्तेमाल किया गया।

इंटरनेट पर कुछ ही दिनों पहले वायरल इस वीडियो (Viral Video) को देखकर आप भी इस आइडिये की तारीफ करे बगैर नहीं रह पाएंगे। कैफे के विज्ञापन के लिए लगाया गया ये तगड़ा जुगाड़ देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया। लोगों को ये तरीका (Smart Advertising Jugaad) काफी पसंद आ रहा है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

राह चलते सड़क पर अगर पैसे पड़े मिल जाए, तो बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जो इसे इग्नोर करेंगे और अगर नोट 100 रुपये का हो तो चाहकर भी उसे कोई नजरअंदाज नहीं कर पाएगा। विज्ञापन को इसी मानसिकता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कागज के एक तरफ सौ रुपये का नोट छपा है,

और दूसरी ओर अपने कैफे का विज्ञापन छापा है। यकीनन सड़क पर मिले 100 रुपये का नोट समझ कर कोई भी इसे उठा लेगा, लेकिन अगले ही पल दूसरी तरफ विज्ञापन देखकर खुद को ठगा भी महसूस करेगा। ठगे मन से ही सही लेकिन विज्ञापन बनाने वालों की तारीफ जो करेगा।

यह भी पढ़ें: BEd 4 Year Course Will Start In MMMUT: 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए यहां शुरु होने जा रहा 4 वर्षीय बीएड कोर्स

आपको बता दे कि, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @cafe_mantralay नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो (Smart Advertising Jugaad) को 3 लाख 11 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके कुछ यूजर ने इसे स्मार्ट एडवरटाइजिंग बताया, तो कुछ लोगों ने कहा कि, यह तो धोखा है हो रहा है भाई। वहीं कुछ कहना है कि, अपने नए बिजनेस के लिए इस तरीके को आजमाएंगे.

यह भी पढ़ें: डायबिटीज कंट्रोल करने के साथ तेजी से वजन कम करेगी फ्लेक्स सीड्स से बनी चटनी, यहां देखिए तरीका और फायदे





Source link