Bihar B.ED Admission 2024: क्या आप भी बी.एड 2024 मे ऐडमिशन लेने के लिए Bihar B.ed Entrance Exam 2024 की तैयारी में जुटे है, और प्रवेश परीक्षा हेतु रजिस्ट्रैशन के लिए आवेदन प्रक्रिया के शुरु होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो हमारा यह लेख सिर्फ आपके लिए है जिसमें हम आप सभी को Bihar B.ED Admission 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे.
जिसमें हम आप सभी को Bihar B.ED Admission 2024 के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड, तिथि, दस्तावेज़ और शुल्क के बारे में विस्तार से बतायेंगे. जिससे जानने के लिए आप सभी को हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना पड़ेगा.
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
हम आप सभी को बता दें कि, Bihar B.ED Admission 2024 के अंतर्गत जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को (जल्द ही सूचित किया जायेगा) से शुरु कर दिया जायेगा जिसमे आप सभी आवेदक (जल्द ही सूचित किया जायेगा, ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि) तक आवेदन कर सकते है और इस कोर्स मे एडमिशन हासिल कर सकते है.
Bihar B.ED Admission 2024 – Short Details
University Name | Lalit Narayan Mithila university, Darbhanga Bihar (LNMU) |
Entrance Exam Name | Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET- BED)-2024 |
Article Name | Bihar B.ED Admission 2024 |
Article Type | Latest Update |
Online Application Starts Date? | Date of Exam Start 09/04/ 2024 ( Tuesday) – Postponed Wih Immedidate Effect New Date of Exam Announced Soon |
Online Application Last Date | Announced Soon |
Application Fees? | UR1000 EBC, BC, EWS, Women and Disabled – ₹ 750 Rs and SC/ST-500 Rs only |
Official Website | Click Here |
Bihar B.ED Admission 2024?
आज के इस लेख में हम आप सभी स्टूडेंट्स समेत युवाओं जो कि, बी.एड 2024 मे दाखिल लेना चाहते है तथा नोटिफिकेशन के जारी होने का इंतजार कर रहे है उन्हें हम, इस लेख की सहायता से Bihar B.ED Admission 2024 के बारे मे जानकारी देंगे. साथ ही साथ हम आप सभी को Bihar B.ED Admission 2024 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी विस्तृत जानकारी देंगे ताकि आप आसानी से इस प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन कर सकें.
Bihar B.ED Admission 2024 – Important Dates
Program | Dates |
Online Apply Start Date | जल्द सूचित किया जाएगा। |
Online Apply Last Date | जल्द सूचित किया जाएगा |
Expected Application Fees For Bihar B.ED Admission 2024?
Category | Application fees |
General | 1000 रुपये |
Different: BC / Women / EWS | 750 रुपये |
SC/ST | 500 रुपये |
Required Document For Bihar B.ED Admission 2024?
Bihar B.ED Admission 2024 में दाखिला हेतु आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस तरह से हैं –
- आवेदक का फोटो और हस्ताक्षर, अनिवार्य है.
- आवास प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है.
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (जरुर हो तो )
- SMQ प्रमाण पत्र,
- पोस्ट ग्रेजुएशन मार्कशीट
- 10th और 12th और स्त्रातक का मार्कशीट का होना आवश्यक है आदि.
- ऊपर हमारे द्वारा बताएं गये सभी दस्तावेजो को पूर्ति करने के बाद आपको आवेदन के दौरान स्कैन करके अपलोड करना पड़ेगा.
Required Eligibility Criteria for Bihar B.ED Admission 2024?
यदि आप इस Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 में हिस्सा लेना चाहते है तो आप सभी को कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस तरह से हैं –
- सभी स्टूडेंट्स एवं आवेदक स्नातक पास होने अनिवार्य है,
- आवेदक स्टूडेंट या आवेदक ने कम से कम 50% अंको के साथ स्नातक पास किया हो और
- बिहार सरकार के नियमो मुताबिक, पिछड़े वर्गो अति पिछड़े वर्गो और विक्लांग के लिए छुट भी हासिल होगी आदि.
- अतः आप सभी को ये कुछ योग्यताओं की पूर्ति करके आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
How to Apply Online In Bihar B.ED Admission 2024?
यदि आप भी बी.एड 2024 कोर्स मे रजिस्ट्रैशन करना चाहते है तो आप सभी आवेदक को नीचे बताएं गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस तरह से हैं –
स्टेप 1 – पोर्टल पर न्यू रजिस्ट्रैेशन करें
- Bihar B.ED Admission 2024 मे दाखिला हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी को इसके Official Website के होम – पेज पर जाना होगा,
- होम – पेज पर आने के पश्चात आपको Onine Registeration / Login Links के विकल्प देखने को मिलेगा है,
- इसी सेक्शन मे आपको Online Registration ( जिसे जल्द ही सक्रिय किया जायेगा) का लिंक मिलेगा जिस पर आपको टैब करना है,
- टैब करने बाद आपके सामने इसका न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलकर सामने आएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा और आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर सबमिट कर देना है,
- ततपश्चात आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिलेगा जिसे आपको सुरक्षित अपने पास रख लेना है.
स्टेप 2 – पोर्टल मे लॉगिन करके Bihar B.ED Admission 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन करें
- आप सभी आवेदक सफलतापूर्वक रजिस्ट्रैशन के बाद आपको पोर्टल में,लॉगिन करना है,
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर सामने आएगा, जिसे आपको ध्यान से भरना है,
- फिर, मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना है,
- इसके बाद आप सभी को ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस का फीस जमा करना है,
- इसके लिए आप सभी को पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रसीद हासिल हो जायेगी
अब आपको इस रसीद को डाउनलोड एंव प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना होगा इत्यादि.
अतः इस प्रकार आप सभी बिहार के उम्मीदवार व परीक्षार्थी इसमें ऑनलाइन आवेदन करके इसकी प्रवेश परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित कर सकते है.
सारांश
आज के इस लेख में आप सभी को Bihar B.ED Admission 2024 के बारे में बताई गई है. साथ ही साथ आप सभी को लेख में विस्तार से दाखिला हेतु आवेदन प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि आप सभी बिना किसी समस्या के बी.एड 2024 मे दाखिला ले सकें. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Bihar B.ED Admission 2024” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.