बीआरएबीयू स्नातक नामांकन शुरू, यहाँ से ऑनलाइन करें : BRABU


BRABU UG Admission 2024 Online Form Apply : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में एडमिशन लेने के लिए बीआरएबीयू का UMIS पोर्टल गुरुवार से खोल दिया गया। BRABU Official Website से छात्र BRABU UG Admission के लिए Online Apply कर सकते हैं।

BRABU Graduation Admission- स्नातक में नामांकन के brabu एप लांच

इसके साथ पहली बार BRABU UG Admission 2024 लिए एप भी लांच किया गया है। इस एप का नाम brabu है। प्ले स्टोर में brabu लिखने पर यह एप सामने आता है। छात्र अपने मोबाइल से ही BRABU UG Admission Apply कर सकते हैं। इसके लिए Cyber Cafe में जाने की जरूरत नहीं हैं।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

BRABU Registrar प्रो. संजय कुमार ने बताया कि साइबर कैफे से Online Apply करने पर Application Form में गलती हो जाती थी, इसलिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने इस बार एप को लांच कर दिया है। इससे छात्रों को BRABU Admission 2024 Apply करने में आसानी होगी। App Size 11 MB है।

ये भी पढ़ें : BRABU UG Admission 2024-28 Apply Online

brabu App के अलावा छात्र brabu.ac.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। UG Admission Form में छात्रों को पांच कॉलेज चुनने का विकल्प दिया गया। छात्रों को उनके अपने ही जिले में Admission देने पर जोर दिया जायेगा। पिछले वर्ष स्नताक में 1 लाख 42 हजार छात्रों ने Admission लिया था।

BRABU UG Admission 2024- ऐसे करें आवेदन

brabu App से स्नातक में एडमिशन के लिए छात्रों को पहले एप को डाउनलोड करना होगा। यहां छात्र से User ID and Password पूछा जायेगा। छात्र को पहले इस एप पर अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद छात्र का User ID and Password क्रियेट हो जायेगा।

इसके बाद छात्र को एप से Students Name, Father’s Name, 12th Result, Email Id And Mobile Number देना होगा। छात्रों को अपनी मार्क्सशीट भी अपलोड करनी होगी।

BRABU UG Admission 2024- जरूरी दिशा निर्देश

BRABU Registrar प्रो. संजय कुमार ने बताया कि छात्र BRABU Graduation Online Form में Mobile Number और Email ID सही डालें। छात्रों के मोबाइल और ईमेल पर ही दाखिले और मेरिट लिस्ट संबंधित सभी सूचनाएं भेजी जाएंगी।

ये भी पढ़ें : BRABU Academic Calendar 2024-25

BRABU UG Merit List निकलने से पहले छात्रों को SMS और Email कर दिया जायेगा। छात्रों को यह भी बता दिया जायेगा कि उनका दाखिला किस कॉलेज में हुआ है।

स्नातक में आवेदन के लिए पोर्टल पर 100 से अधिक कॉलेजों के नाम दिये गये। इनमें 42 अंगीभूत कॉलेज शामिल हैं।



Source link