स्नातक में नामांकन के लिए पहले दिन दो हजार छात्रों ने भरा ऑनलाइन फॉर्म : BRABU


BRABU UG Admission Online Form 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में स्नातक सत्र 2024-28 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। बताते चलें की पहले दिन UMIS पोर्टल 10 बजे की जगह दोपहर 12 बजे खुला।

BRABU UG Admission- पहले दिन दो हजार छात्रों ने भरा फॉर्म

BRABU UG Admission के लिए पहले दिन दो हजार छात्रों ने Online Form भरा। पोर्टल पर 121 कॉलेजों के नाम दिये गये हैं, जिनमें छात्र घर बैठे BRABU ऑफिशियल वेबसाइट या brabu App से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

BRABU UG Admission – स्नातक में आवेदन के लिए एप लांच

आपको बताते चलें की पहली बार BRA Bihar University (BRABU) ने Graduation में आवेदन के लिए एप लांच किया है। हालांकि, पहले दिन brabu एप से आवेदन करने में दिक्कत आयी। BRABU Graduation Admission Online Apply के लिए पोर्टल 15 मई तक खुला रहेगा।

ये भी पढ़ें : BRABU Part 2 Exam Revised Center List 2024

इसके बाद BRABU UG Merit List 2024 जारी की जायेगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों का चार वर्षीय स्नातक कोर्स में एडमिशन शुरू होगा। जुलाई से पहले सेमेस्टर की कक्षा (Brabu Ug First Semester Class) शुरू हो जायेगी।

BRABU Graduation Admission – SMS से मिलेगी स्नातक में दाखिल की जानकारी

आपको बात दें स्नातक में पिछले वर्ष 1 लाख 42 हजार छात्रों ने BRABU UG Admission लिया था। दाखिले के लिए इस बार छात्रों को Short Message Service (SMS) से जानकारी दी जायेगी। छात्रों का नाम जिस कॉलेज में आयेगा, उसकी जानकारी भी एसएमएस से दे दी जायेगी।

ये भी पढ़ें : BRABU UG Admission 2024 Online Apply

बीआरएबीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया की स्नातक दाखिले में इस बार प्रयास किया जा रहा है कि छात्र जिस जिले के हैं, उनका एडमिशन उसी जिले के कॉलेज में हो ताकि उन्हें 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरी करने में दिक्कत नहीं हो।



Source link