Ticketless Passengers Viral Video: बिना टिकट के पैसेंजर्स से पट गया था…. : Viral Video


Ticketless Passengers Viral Video: भारतीय रेल भारत सरकार-नियंत्रित सार्वजनिक रेलवे सेवा है। भारत में रेलवे की कुल लंबाई 115,000 किलोमीटर है। भारतीय रेल रोजाना करीब 2 करोड़ 31 लाख यात्रियों और 33 लाख टन माल ढोती है। Indian Railways 8702 यात्री ट्रेनों के साथ प्रतिदिन कुल 13523 ट्रेनें चलती हैं।

और यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे सेवा है। इसी के साथ Indian Railways से जुड़ी कोई ना कोई खबर सामने आती ही रहती है। कुछ दिनों पहले भारतीय रेलवे ने Social Media Website X पर एक व्यक्ति की शिकायत का जवाब दिया है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

इस शख्स का नाम सुमित है और इसने अपने X अकाउंट पर स्लीपर कोच में बिना टिकट यात्रियों के भीड़ जमा होने का एक Video Post किया था। यूजर ने 15 अप्रैल को सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अपनी यात्रा के दौरान रिकॉर्ड किया गया 16 सेकंड की एक क्लिप पोस्ट की थी।

इस Indian Railways Viral Video में यात्रियों को भीड़भाड़ वाले स्लीपर कोच के फर्श पर बैठे देखा गया, क्योंकि उनके पास आरक्षित टिकट नहीं थे। सुमित का दावा है कि, ट्रेन जब लखनऊ पहुंचने वाली थी तब भी आसपास कोई TTE मौजूद नहीं था। इस यूजर्स ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘स्लीपर क्लास जनरल कोच बन गया है। अधिकांश लोग बिना टिकट के यात्रा कर रहे हैं और कुछ यात्रियों के पास तो जनरल टिकट हैं।’

यह भी पढ़ें: अगर 12वीं में ली थी कॉमर्स, तो जानें अब कौन सा कोर्स करना होगा सही

यहां देखें वीडियो

Ticketless Passengers Viral Video: रेलवे सेवा ने दिया जवाब

आप सभी को बता दे कि, पैसेंजर सेवा के लिए रेलवे के अकाउंट ‘रेलवे सेवा’ ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुमित से डिटेल्स शेयर करने के लिए कहा। रेलवे सेवा ने X पर लिखा, ‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि, कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर हमारे साथ डीएम के माध्यम से शेयर करें।’

पहले भी मिली मदद (Ticketless Passengers Viral Video)

आपको बता दें, एक्स पर रेलवे सेवा यात्रियों की शिकायतों का तुरंत जवाब देती है, क्योंकि लगातार Social Media Users ऐसी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। फरवरी में एक युवा महिला को भारतीय रेलवे से तत्काल सहायता मिली, यात्रा के दौरान इस महिला के सह-यात्रियों द्वारा उसकी सीट पर कब्जा कर लिया गया

और उसे खाली करने से भी इनकार कर दिया। तब उसकी बहन ने एक्स शिकायत की। शिकायत के तुरंत बाद ही, रेलवे सेवा ने पोस्ट का जवाब दिया और अधिकारियों ने उसकी सहायता की।

यह भी पढ़ें: BEd 4 Year Course Will Start In MMMUT: 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए यहां शुरु होने जा रहा 4 वर्षीय बीएड कोर्स



Source link