सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब होगी किस विषय की परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल : Career


CUET UG 2024 Exam Subject Wise Schedule Out : National Testing Agency (NTA) द्वारा सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का विषयवार शेड्यूल जारी हो गया है. CUET UG 2024 Exam देने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर CUET UG 2024 Exam Latest Updates चेक कर सकते हैं.

CUET 2024 Exam Dates & Schedule

आपको बताते चलें सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 May, 2024 से 24 May, 2024 के बीच होगी. इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा Hybrid Mode में यानी ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों मोड में होगी. CUET 2024 Offline यानी Pen-paper Mode वाली परीक्षा 15 मई से 18 मई, 2024 के बीच होगी.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

इस बार CUET UG Exam चार शिफ्ट में होंगी। शिफ्ट 1A सुबह 10 बजे से 11 बजे तक, शिफ्ट 18 दोपहर 12:15 से 1 बजे तक, शिफ्ट 24 दोपहर 3 बजे से 3:45 बजे तक और शिफ्ट 24B शाम 5 बजे से 6 बजे तक चलेगी।

ये भी पढ़ें : How To Earn Money At Home

अन्य पेपर तीन शिफ्टों में कराए जाएंगे। शिफ्ट 1 सुबह 9 बजे से 11:15 बजे तक, शिफ्ट 2 दोपहर 1:15 बजे से 2:45 बजे तक और शिफ्ट 3 शाम 4:45 बजे से शाम 6:15 बजे तक परीक्षाएं होंगी।

CUET Registration Details 2024

CUET UG 2024 Exam के लिए 13.48 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए 380 शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. इनमें से 26 शहर विदेशों में हैं. Common University Entrance Test (CUET) के तहत 63 विषयों की परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें : Supreme Court On Ration Card

Accountancy, Economics, Physics, Chemistry, Computer Science/ Informatics Practices, Math/ Applied Math and General Test के लिए स्टूडेंट्स को 1 घंटा मिलेगा. वहीं, अन्य विषयों की परीक्षा 45 मिनट की होगी.

Download CUET UG 2024 Exam Schedule : Click Here



Source link