पत्नी ने दिया आइडिया, तब छोड़ा नौकरी… लोन लेकर शुरू किया यह बिजनेस, खड़ी कर दी 1.5 करोड़ टर्नओवर की बिजनेस : Success Story


Success Story In Bihar: बड़े बुजुर्ग अक्सर कहते है कि, Business करना बच्चों का खेल नही है और जब आप अच्छी खासी जॉब में हो तब तो बिल्कुल नही! बड़े बुजुर्ग की कही ये बात यह न जाने कितने लोगों के मन में बिजनेस करने के जिज्ञासा का गला घोंट देती है। लेकिन, बिहार के पटना जिलें के रहने वाले 50 वर्षीय सुरेंद्र कुमार नीरज ने गलत साबित किया है।

बता दें कि, नीरज पेशे से इंजीनियर थे जो खुद की नौकरी छोड़कर और लोगों को रोजगार देने के फैसले पर अमल किया और आज वे 1.5 करोड़ टर्नओवर की कंपनी के मालिक है। साथ ही साथ ये भी बता दें कि, इनकी पत्नी विनती कुमारी व इनके अपने माता पिता का भी इन्हें भरपूर सहयोग मिला है। Success Story In Bihar को जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Success Story In Bihar

हम आप सभी को बता दें कि, हिस्ट्री ऑनर्स से ग्रेजुएट पास 41 वर्षीय विनती कुमारी ने इंटरनेट पर PMEGP Yojana के बारे में देखा। जिसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर गूगल के सहायता से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इकट्ठा कर लिया। इसके बाद उन्होंने अपने पति को लोन की प्रक्रिया के बारे में समझाया और 25 लाख का लोन लेकर उन्होंने अपनी फैक्ट्री को दुसरे स्थान पर शिफ्ट किया।

जहां पर उन्होंने कई अन्य कई मशीनें भी लगाई, बिजली की निर्बाध आपूर्ति और सतत रूप से मेहनत किया और परिणाम स्वरूप अब उनकी फैक्ट्री पटना में पॉलीनेट एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका है। विनती कहती हैं कि पटना के वाटर टैंक की इस फैक्ट्री का सालाना एक से डेढ़ करोड़ का टर्नओवर हो जाता है। वही, अच्छी कमाई के साथ का साथ इस काम से अन्य लोगों को भी रोजगार मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: How To Earn Money At Home

साल में हो रहा अच्छा मुनाफा

हम आप सभी को बता दें कि, सुरेंद्र ने बेंगलुरु से अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। जिसके बाद वे नागार्जुन फर्म में मैकेनिकल इंजीनियर के पोस्ट पर कई वर्ष तक काम किया। सुरेंद्र बताते हैं कि, काम करने के दौरान उन्हें मशीनों के बारे में जानकारियां मिली। जो अब वे अपने ही फैक्ट्री में भी काम में ला रहे है। सुरेंद्र बताते है कि, उनके सफल (Success) होने के श्रेय उनकी पत्नी को जाती है। क्योंकि, पत्नी के साथ के बिना ये सब संभव नहीं हो पाता। सुरेंद्र के मुताबिक, उनकी पत्नी विनती का मानना है ‘चेज द क्वालिटी एंड क्वांटिटी विल चेज यू’ यानी अगर आप क्वालिटी का पीछा करेंगे तो क्वांटिटी अपने आप बढ़ जाएगी।

Success Story In Bihar के इस लेख में आप सभु को बता दें कि, सुरेंद्र जब 16 वर्ष पूर्व जमी-जमाई नौकरी छोड़कर उन्होंने बिजनेस शुरू किया तो बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण उन्हें बिजनेस में कुछ घाटा सहना पड़ता था। इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और पत्नी के सहायता से पटना के पाटलिपुत्र में स्थित डीआईसी की सलाह से पीएमईजीपी योजना का लाभ उठाया। इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी के साथ 15 दिनों का ईडीपी कोर्स भी पूरा किया, जिससे उन्हें बिजनेस की प्लानिंग में काफी सहायता मिली।

2500 से शुरू होती है टंकी की रेंज

हम आप सभी को बता दें कि, सुरेंद्र अपने कारखाने में 500 लीटर से लेकर 2000 लीटर की वाटर टैंक बनाते हैं। जिसकी मूल्य ₹2500 से लेकर ₹20,000 तक होती है। अब आलम ये है कि वर्ष में 2500 से 3000 वाटर टैंक की बिक्री हो जाती है। साथ ही साथ पानी की टंकी के बिजनेस में सफलता हासिल करने के बाद सुरेन्द्र अब पटना में पॉलिनेट कंपनी के पीवीसी पाइप भी बना रहे हैं। वही, क्वालिटी के वजह से पानी टंकी के तरह ये भी खूब बिक रही है

सुरेंद्र के मुताबिक, पानी की टंकी की क्वालिटी उसकी लेयरिंग पर निर्भर करती है। जिसमें वे बताते है कि, जितना अधिक लेयरिंग होगी पानी की टंकी की क्वालिटी उतनी ही बेहतर होती जाएगी। साथ ही साथ आप सभी किसी भी तरह की जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9546742759, 9113763619 और ईमेल [email protected] करके इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें: सच्ची कहानी पर फिल्म बनाने में लगे नौ साल, 40 करोड़ रुपये हुए खर्च, अब 5 भाषाओं में हो रही है

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Success Story in Bihar के बारे में बताई गई है। जिसमें पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर सुरेंद्र वर्तमान में पॉलीनेट नामक वाटर टैंक की फैक्ट्री संचालित कर रहे हैं। अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Success Story in Bihar” बेहद पसंद आया होगा। हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।



Source link