बीआरएबीयू खुद छात्रों के लिए तैयार करेगा डिजीलॉकर : BRABU


BRABU Degree on DigiLocker : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय खुद छात्रों के लिए DigiLocker तैयार करेगा और उसमें BRABU Certificate अपलोड करेगा। Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) ने इसके लिए एजेंसी को काम नहीं दिया है।

BHU मॉडल के तहत BRABU तैयार करेगी डीजी लॉकर

बीआरएबीयू कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बताया कि एजेंसी ने एक सर्टिफिकेट के लिए 9 रुपये 85 पैसे की मांग की थी। इससे 10 लाख रुपये का खर्च DigiLocker पर आता। इसलिए हमलोगों ने विचार किया है कि BRABU खुद ही डीजी लॉकर का काम करेगी। इससे BRABU University की राशि बचत होगी।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

Banaras Hindu University (BHU) मॉडल के तहत BRA Bihar University (BRABU) डीजी लॉकर तैयार करेगी। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने पिछले दिनों परीक्षा बोर्ड बैठक में सभी सर्टिफिकेट डीजी लॉकर में रखने का प्रस्ताव पास किया था।

ये भी पढ़ें : BRABU Vocational Admission 2024

BRABU छात्रों को होंगे ये फायदे

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University में पहली बार छात्रों की डिग्री और सर्टिफिकेट ऑनलाइन होंगे। इससे छात्रों को फायदा होगा कि उनका BRABU Certificate कहीं गुम नहीं होगा और उसे लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी।

किसी दूसरे संस्थान में भी छात्र DigiLocker के माध्यम से अपनी डिग्री और सर्टिफिकेट दिखा सकेंगे। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय कुलपति ने बताया कि विवि का पैसा बचत करना ही उनका काम है।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link