Infinix HOT 40i Specification & Price in india: अगर आप कोई दमदार स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो आपके पास बेहतरीन मौका है. क्योंकि फ्लिपकार्ट पर मोबाइल फेस्ट 26 अप्रैल तक जारी रहेगी. जिस दौरान फ्लिपकार्ट पर कई स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट दिए मिल रहा हैं.
ऐसे में अगर आपका बजट ₹10,000 से कम का है तो आप फ्लिपकार्ट पर इंफिनिक्स हॉट 40 आई स्मार्टफोन को पर्चेज कर सकते हैं. जिसमें आपको 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ 8GB रैम और 256GB के इंटरनल स्टोरेज व अन्य कई बेहतरीन फीचर्स मिल रहा हैं. इसलिए आज हम आपको इस लेख में Infinix HOT 40i Specification & Price in india के बारे में बतायेंगे.
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
Infinix HOT 40i Specification
इस पावरफुल Smartphone में कई सारे खुबिया मौजूद है। ऐसे में यदि आप New Smartphone लेना चाहते है तो एक बार Infinix HOT 40i Specification और Price जरूर देखे, क्योकि इसमें 5000mAh का पॉवरफुल बैटरी मिल रहा है, साथ ही कई सारे अन्य फीचर्स भी है जो निचे टेबल में दर्शाया गया है.
General | Technical |
Android v13 | Unisoc T606 Chipset |
Thickness: 8.3 mm,190 g | 1.6 GHz, Octa Core Processor |
Side Fingerprint Sensor | 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM |
Display | 256 GB Inbuilt Memory |
6.6 inch, IPS Screen | Battery |
720 x 1612 pixels | 5000 mAh Battery |
269 ppi | 18W Fast Charger |
90 Hz Refresh Rate, 180 Hz Touch Sampling Rate | Reverse Charging |
Punch Hole Display | |
Camera | Connectivity |
50 MP + 0.08 MP Dual Rear Camera | 4G, VOLTE |
1080p @ 30 fps FHD Video Recording | Bluetooth v5.0, WiFi |
32 MP Front Camera | USB-C v2.0 |
यह भी पढ़ें: मात्र 6500 रुपये में 5000mAh बैट्री वाला दमदार Smartphone
Infinix HOT 40i Specification में 1612×720 पिक्सल की रेजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिल रहा है. वही, फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है. फ़ोन में 8GB रैम और 8GB वर्चुअल राम मौजूद है.
फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और सेल्फी 32 Mp का फ्रंट कैमरा है. साथ ही फ़ोन में बैटरी 5000mAh है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित XOS 13 पर काम करता है.
Infinix HOT 40i Price Offer
अगर आप भी Infinix HOT 40i Price को जानना चाहते है तो इस फोन की कीमत ₹9,299 है. वही, अगर आप इसे फ्लिपकार्ट बैंक कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको ₹1,000 तक का डिस्काउंट भी मिलेगा, जिसके बाद इस फोन की कीमत ₹8,299 हो जाती है. यदि आप अपना पुराना स्मार्टफोन से एक्सचेंज करते है तो आपको अधिक डिस्काउंट पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Zomato से खाना ऑर्डर करना हुआ महंगा, अब एक ऑर्डर के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये
सारांश
आज के इस लेख में आप सभी को Infinix HOT 40i Specification & Price in india के बारे में बताई गई है। जो कि, ₹10,000 से कम का है जिसमें आपको 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ 8GB रैम और 256GB के इंटरनल स्टोरेज व अन्य कई बेहतरीन फीचर्स मिल रहा हैं. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Infinix HOT 40i Specification & Price in india” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.