बीआरएबीयू में आज से शुरू होगा छात्र संवाद कार्यक्रम, जाने टाईमिंग, स्थान सहित पूरी जानकारी : BRABU


BRABU Chatra Samwad Program 29 April 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में 29 अप्रैल यानि आज दोपहर 1 से दो बजे तक छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

छात्रों की समस्या का ऑनस्पॉट होगा समाधान

बीआरएबीयू कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के निर्देश के बाद पहली बार BRABU University में छात्रों की समस्या का OnSpot समाधान करने को छात्र संवाद कार्यक्रम हो रहा है।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

BRABU VC Prof. DC Rai के आदेश पर इसके लिए पदाधिकारियों की कमेटी गठित की गई है. BRABU Guest House में छात्र-छात्राओं की समस्याएं सुनी जायेगी. साथ ही उनके निष्पादन की तिथि भी उसी समय दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : BRABU PAT 2022 Exam Pattern

निर्धारित तिथि तक हर हाल में समस्या का निष्पादन हो, इसको लेकर BRABU Officer निरंतर फॉलोअप करेंगे. छात्र-छात्राओं की ओर से जो आवेदन आएगा, उसे उसी समय संबंधित विभागों को भेज दिया जाएगा. इसका इंट्री Register में की जाएगी.

कुलपति स्वयं करेंगे इसकी मॉनिटरिंग

बिहार विश्वविद्यालय कुलपति स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. BRABU Chatra Samwad Program की अध्यक्षता विवि के कुलानुशासक प्रो. बीएस राय करेंगे. वहीं DSW प्रो. अभय कुमार सिंह व परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे छात्रों की समस्याएं सुनेंगे.

कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बताया कि वे बीआरएबीयू छात्र स्वयं संवाद कार्यक्रम में मौजूद रहकर छात्र- छात्राओं की समस्याएं सुनेंगे. Brabu Student Dialogue Program के दौरान आने वाली समस्याओं का निष्पादन त्वरित गति से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : BRABU Vocational Admission 2024

निर्धारित अवधि में छात्र-छात्राएं अपनी शिकायत करें

कुलपति ने बताया है कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय का दायरा कई जिलों तक फैला है. ऐसे में समस्याओं को लेकर आने वाले विद्यार्थियों को निरंतर परेशानी होती है.

ऐसे में Students Problem को लेकर छात्र संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. अब निर्धारित अवधि में छात्र-छात्राएं अपनी शिकायत (Complain) कर सकते हैं.

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link