आंकड़ों ने किया हैरान! 1 करोड़ से ज्यादा नौकरियों….. : Career


National Career Service: हमारे देश में रोजगार की कमी को लेकर हमेशा चर्चा होती ही रहती है. बेरोजगार युवा नौकरी न मिलने के कारण परेशान रहते हैं हालांकि, सरकार के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयान कर रहे हैं। आपको बता दें नेशनल कैरियर सर्विस (NCS) पोर्टल के मुताबिक,

देश में नौकरियां ज्यादा हैं और उन्हें लेने वाले कम। एनसीएस के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में 1.09 करोड़ जॉब वैकेंसी के लिए बस 87 लाख लोगों ने ही नौकरी के लिए पोर्टल पर आवेदन दिया था।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

एनसीएस पोर्टल पर नौकरियों में 214 फीसदी उछाल

आप सभी को बता दे कि, National Career Service के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में पोर्टल पर कुल 1,092,4161 नौकरियां रजिस्टर हुईं। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023 के 34,81,944 नौकरियों से 214 फीसदी ज्यादा है। लेकिन इसी अवधि में नौकरियां लेने वालों का आंकड़ा बस 53 फीसदी उछलकर 87,20,900 रहा।

आपको बता दें पोर्टल पर वित्त वर्ष 2023 में कुल 57,20,748 नौकरियां ही दर्ज हुई थीं। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, नौकरियों की संख्या में यह तेजी इकोनॉमी में आ रहे उछाल के कारण दिख रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आगे भी यह तेजी जारी रहेगी। हाल ही में भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि, 8 फीसदी की दर से भारत की इकोनॉमी आगे बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया ?

फाइनेंस और इंश्योरेंस सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरियां

एनसीएस (National Career Service) आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक जॉब फाइनेंस और इंश्योरेंस सेक्टर में आई हैं। यह आंकड़ा पिछले साल से 134 फीसदी बढ़कर 46,68,845 रहा है। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा नौकरियां ऑपरेशंस और सपोर्ट सेक्टर से हैं। पिछले साल के मुकाबले इनमें 286 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है।

कहां जा रहा है कि, सिविल और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की नौकरियों में सबसे ज्यादा उछाल आया है। वित्त वर्ष 2023 में इस सेक्टर से सिर्फ 9,396 नौकरियां दर्ज हुई थीं, वहीं 2024 में 11,75,900 नौकरियां आई हैं। अन्य सर्विसेज की नौकरियां भी 199 फीसदी उछलकर 10,70,206 पर आ गई हैं।

10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरियों की भरमार

एनसीएस डेटा (National Career Service) के अनुसार, मैन्युफैक्चरिंग, आईटी एंड कम्युनिकेशंस, ट्रांसपोर्ट एंड स्टोरेज, एजुकेशन एवं स्पेशलाइज्ड प्रोफेशनल सेक्टर में भी नौकरियों की संख्या में उछाल आई है।

आपको बता दें 12वीं पास छात्रों हेतु नौकरियों की संख्या में 179 फीसदी उछाल आया है। 10वीं या इससे कम वाले छात्रों के लिए नौकरियों की संख्या में 452 फीसदी बढ़ा है। आईटीआई और डिप्लोमा धारकों के लिए नौकरियां 378 फीसदी बढ़ी हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Today : पूरे बिहार में अलर्ट जारी, अगले 5 दिन तक रहें सावधान



Source link