बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, इस दिन से भरा जाएगा फॉर्म : Career


Bihar B.Ed Admission 2024 : राज्य के बीएड कॉलेजों में दाखिले (Bihar B.Ed Admission 2024) की प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह में शुरू होगीं। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार इसकी तैयारी हो रही है। एक माह तक Bihar BEd Online Apply का मौका मिलेगा।

Lalit Narayan Mithila University (LNMU) , Darbhanga को Bihar BEd Entrance Exam 2024 कराने की जिम्मेवारी दी गई है। एलएनएमयू की ओर से पूर्व में 9 April, 2024 से BEd Online Apply के लिए तिथि निकाली गई थी। लेकिन एकाएक आवेदन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

प्रवेश परीक्षा और आवेदन की तिथि जल्द जारी होगी

LNMU की ओर से बिहार प्रवेश परीक्षा 2024 और आवेदन से संबंधित सभी तरह की जानकारी जल्द जारी की जाएगी। राज्य के लगभग 350 बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। पटना सहित बिहार में B.Ed. में 36 हजार से सीटें हैं।

ये भी पढ़ें : Career Tips: करियर चुनने में कभी ना करें ये गलती

सरकारी और निजी सभी कॉलेजों में नामांकन के लिए Bihar B.Ed Joint Entrance Exam 2024 होनी है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित कटऑफ प्राप्त करने के बाद ही Private and Government Colleges में मेधा सूची के आधार पर नामांकन लिया जाएगा।

इस बार आवेदन की संख्या बढ़ने की उम्मीद

वहीं राज्य के 13 विश्वविद्यालयों में Bihar B.Ed Admission 2024 के लिए एक साथ Bihar BEd Entrance Exam होगी। पिछली बार दाखिले के लिए एक लाख 85 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। उम्मीद है कि ज्यादा आवेदन होगा।

ये भी पढ़ें : Career Option After B.Tech In Computer Science

बिहार में लगभग दो लाख शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। इस बार तीसरे चरण में 90 हजार और नियुक्तियां होनी है। ऐसी स्थिति में BEd Application Form की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।



Source link