वोकेशनल एडमिशन को लेकर बीआरएबीयू में फंसा पेंच : BRABU


BRABU Vocational Admission 2024 : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur में वोकेशनल कोर्स में एडमिशन शुरू नहीं होने से सत्र के देर होने की आशंका है। BRABU UG Admission 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है।

BRABU में 15 मई तक आवेदन लिए जाएंगे। पिछले वर्ष भी निदेशालय से अनुमति के पेच में Vocational Admission में देरी हुई थी। हालांकि University Grants Commission (UGC) का कहना है कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय नया सत्र 01 August से शुरू कर सकते हैं।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

B.R. Ambedkar Bihar University के पीआरओ प्रो राजीव झा ने बताया है कि विवि की तरफ से बीआरएबीयू वोकेशनल एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय को पत्र भेजा जा चुका है

ये भी पढ़ें : BRABU Canteen

उन्होंने बताया की निदेशालय ने पिछले वर्ष एक साल के लिए सशर्त दाखिले की अनुमति दी थी। वहां से बिहार विवि वोकेशनल एडमिशन पर कोई नया पत्र नहीं आने पर BRABU University भी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।

बीआरएबीयू में चलते हैं 20 वोकेशनल कोर्स

आपको जानकारी के लिए बता दें की, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 20 वोकेशनल कोर्स चलते हैं। इनमें Yoga, CND, Mass Communication, MCA, BCA, BBA, MBA, Biotechnology जैसे कोर्स हैं। इन कोर्स में हर वर्ष 10 से 12 हजार छात्रों का नामांकन लिया जाता है।

बीसीए-बीबीए का भी मामला फंसा

बता दें की BRABU Vocational BCA BBA Admission का भी मामला फंसा हुआ है। निदेशालय का AICTE से मान्यता के बाद ही Bachelor of Business Administration (BBA) व Bachelors’s in Computer Application (BCA) कोर्स चलाने का निर्देश है।

ये भी पढ़ें : BRABU PG 1st Semester Exam Form 2023-25

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU)में कई कॉलेजों को प्रोविजनल मान्यता तो मिली है, लेकिन इसकी सूची उच्च शिक्षा निदेशालय को नहीं मिली है।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link