Success Story: सफलता पाने के लिए काफी संघर्ष करना होता है और बदले में दुनिया की हर चीज आपके कदमों में होती है। हर कोई पढ़ाई, बिजनेस या अपने करियर में बुलंदियों पर पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है। कुछ दिनों पहले आई फिल्म 12वीं फेल में एक आईपीएस अफसर की कहानी को बताया गया था।इसके अलावा,
भी आपने कभी ना कभी सुना होगा कि, फलां आदमी ने स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर पढ़ाई की, तो कोई 5-10 किलोमीटर तक पैदल चल कर स्कूल जात था। आज के अपने इस लेख के माध्यम से हम भी आप सभी को एक ऐसे कामयाब शख्स के संघर्ष की कहानी बताने जा रहे हैं
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
जिन्हें बचपन में बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से जूझना पड़ा। लेकिन, आज के समय में यह व्यक्ति एक दिग्गज कारोबारी है। खास बात है कि, इन्होंने भारत के छोटे-से गांव से पढ़कर इस शख्स ने अमेरिका में अपना करियर बनाया।
आपको बता दें कड़े संघर्ष से मिली कामयाबी की यह कहानी जय चौधरी की है। यह एक मशहूर इंडियन-अमेरिकन बिजनेसमैन है, जो टेक कंपनी Zsclaer के CEO, चेयरमैन और फाउंडर हैं। यह एक क्लाउड सिक्योरिटी कंपनी है। हम आप सभी को बताएंगे कि, आखिर जय चौधरी ने कैसे भारत के एक छोटे-से गांव से अमेरिका तक का अपना सफर तय किया।
यह भी पढ़ें: भारत सरकार टकसाल (IGM) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, चेक करें पात्रता
Success Story: गांव में पढ़ाई, कई मुश्किलें आई
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, जय चौधरी का जन्म हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव पनोह में हुआ था। उनका शुरुआती जीवन काफी संघर्षमय रहा और उनका पूरा बचपन गरीबी में गुजरा। 15-16 साल की उम्र उन्हें बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं तक के लिए तरसना पड़ा। इतना ही नहीं जय चौधरी को स्कूल जाने के लिए रोजाना पैदल 4 किलोमीटर चलना पड़ता था।
मेहनत से IIT में मिला दाखिला
इतना सबकुछ देखने और झेलने के बाद भी जय चौधरी ने अपना हौसला कायम रखा। वह अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपना सारा ध्यान पढ़ाई पर रखा। 12वीं पास करने के बाद उन्होंने IIT का एग्जाम क्लियर कर लिया और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU IIT) में दाखिला लिया। यहां से जय चौधरी ने Electronics Engineering में बैचलर डिग्री हासिल की।
Success Story: अमेरिका के सबसे अमीर भारतीय कारोबारी
IIT से पास आउट होने के बाद जय चौधरी ने Harvard Business School से मार्केटिंग मैनेजमेंट की पढ़ाई की। इसके बाद जय चौधरी ने ने SecureIT और Cipher Trust जैसी कंपनी शुरू की। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, इसके बाद उन्होंने एयरडिफेंस और कोरहार्बर जैसे बिजनेस वेंचर भी लॉन्च किए।
हालांकि, बाद में इन सभी स्टार्ट-अप्स का अधिग्रहण कर लिया गया। अब जय चौधरी Zsclaer के CEO और चेयरमैन हैं। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे खास बात है कि, जय चौधरी अमेरिका में रहने वाले सबसे अमीर भारतीय कारोबारी हैं और उनकी कुल संपत्ति 91721 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली जल बोर्ड ने निकाली 760 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन