बीआरएबीयू में इस साल होंगी स्नातक, पीजी और वोकेशनल की कुल 67 परीक्षाएं, यहां देखें एग्जाम कैलेंडर : BRABU


BRABU Exam Calendar 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU) में इस साल 67 परीक्षाएं होंगी। जारी परीक्षा कैलेंडर (BRABU Exam Calendar) के अनुसार सत्र 2021-24 के स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा (BRABU Part 3 Exam) 20 मई से होगी।

डेढ़ महीने के भीतर जारी होगा हर परीक्षा का रिजल्ट

बताते चलें की बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University- BRABU) द्वारा डेढ़ महीने के भीतर हर परीक्षा का रिजल्ट (BRABU Exam Result) जारी कर देने का लक्ष्य रखा गया है। 18 दिसम्बर को अंतिम परीक्षा होगी।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

सत्र 2023-27 के स्नातक के परीक्षार्थियों की यह परीक्षा होगी। मई, जून व सितंबर में सबसे अधिक परीक्षाएं हैं। 2 मई, 2024 से सत्र 2023-27 के स्नातक की परीक्षा (BRABU Part 2 Exam 2024) शुरू है। 20 मई से 2021-24 के पार्ट 3 की परीक्षा (BRABU Part 3 Exam 2024) है।

ये भी पढ़ें : BRABU Part 2 Exam 2024 Cancelled

पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा भी 20 मई से

पीजी 2022-24 के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा (BRABU PG 3rd Semester Exam) भी 20 मई से है। जून में सत्र 2021-24 के वोकेशनल पार्ट 3 की परीक्षा (BRABU Vocational Part 3 Exam 2024) है। जून में ही 2022-25 के भी वोकेशनल पार्ट 2 की परीक्षा है।

साथ ही सत्र 2023-26 के भी वोकेशनल पार्ट 1 की परीक्षा (BRABU Vocational Part 1 Exam 2024) है। जून में ही सत्र 2022-25 के बीसीए व बीबीए के छठे सेमेस्टर की भी परीक्षा (BRABU BBA BCA 6th Semester Exam) होगी।

आपको जानकारी के लिए बता दें की जून में ही 2023-26 के बीसीए-बीबीए के सेकेंड सेमेस्टर की भी परीक्षा (BRABU BBA BCA 2nd Semester Exam) होनी है।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link